ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
वृंदावन, मथुरा
वृंदावन में जिन वृक्षों को काटा गया है उन वृक्षों को जिसमें एक कदम का पेड़ जो राष्ट्रीय पेड़ है
मथुरा, अखिल भारत हिंदू महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित संजय हरियाणा जिला अध्यक्ष श्रीमती ज्योति चतुर्वेदी पवन गौ रक्षक, श्री आत्म प्रकाश महायोगी, कन्हैया लाल पांडे, तुलसी गोस्वामी द्वारा क्योंकि ब्रज मंडल में माना गया है। ऋषि मुनियों की आत्मा पेड़ों में निवास करती है । उनकी हत्या हुई है इस कारण पीपल और कदम के पेड़ों को श्रद्धांजलि के रूप में राम नाम का दुपट्टा उड़कर श्रद्धांजलि दी गई और ठाकुर जी से प्रार्थना की गई मरने वालों की आत्मा को अपने निजी चरणों में स्थान दें, इसके साथ-साथ योगी महाराज द्वारा वन अधिकारियों को सस्पेंड किए जाने के आदेश की भी भूरी भूरी प्रशंसा की गई और मथुरा की सांसद श्रीमती हेमा मालिनी द्वारा जिस प्रकार से कल तुरंत संज्ञान लेते हुए । कमिश्नर के संज्ञान में इस विषय को लाया गया और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी महाराज और देश के प्रधानमंत्री कार्यालय को भी इसकी सूचना दी गई और कार्रवाई भी देखने को मिली है । जिसके तहत मुख्यमंत्री जी ने कहा है भूमाफियाओं की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो। एफआईआर दर्ज वन विभाग द्वारा कराई गई है। और भी करवाई बहुत जल्द देखने को मिलेगी ऐसा प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित संजय हरियाणा ने बताया है ।।
दिल्ली से भी टीम आकर यहां मौका मुआइना करेगी । उन्होंने कहा किसी निर्दोष को गिरफ्तार न किया जाए और दोषी को छोड़ा ना जाए और कार्रवाई सुनिश्चित हो । कोई भी बड़े से बड़ा भूमाफिया हो या अपराधी उसको छोड़ा ना जाए उसके खिलाफ कार्रवाई हो। जैसी मंशा शासन स्तर से मुख्यमंत्री योगी जी द्वारा प्रकट की गई है कि भू माफियाओं को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और कार्रवाई सुनिश्चित हो और यहां के अधिकारी जो भी जिस स्तर पर इस घटना में लिप्त हो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की मांग पंडित संजय हरियाणा और अखिल भारत हिंदू महासभा जिला अध्यक्ष ज्योति चतुर्वेदी व संगठन की ओर से की गई है। । पवन गौरक्षक ने भी निंदा करते हुए दोषी जल्दी गिरफ्तार हो और कार्यवाही निश्चित होनी चाहिए । और सभी उपस्थित लोगों ने भी 100 से शासन प्रशासन स्तर से कार्रवाई करने की मांग मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से की गई ।