मुहम्मद आमिर राजा
हाथरस उत्तरप्रदेश
सिकंदरा राऊ मे जुलुसे मोहम्मदी बड़ी धूम धाम व शान ओ शौकत के साथ निकाला गया
हाथरस सिकंदराराऊ मे जुलुसे मोहम्मदी मे घोड़े व ऊटो पर बैठे अरवी दुल्हे डीजे लगी गाड़िया ई रिक्शे मे नाते बजाते हुए बड़ी ही शान ओ शौकत से साथ निकाला गया हज़रत हुजूर नबी ये पाक मोहम्मद सल्लल्लाहु वालेही बसल्लम के पैदाइश सुबह मे बराफात मे हुई थी जिसे ईद मिलादुननबी कहा जाता है ईद मिलादुन नबी का जुलुस आज जुमे के दिन दोपहर 2 बजे की नमाज अदा करके शाही जामा मस्जिद पुरानी तहसील रोड से शुरू होता हुआ शहर के बड़ा बाजार तिराहा चौराहा जीटी रोड से होता हुआ नोरंगाबाद गोसगंज एम आई इंटर कॉलेज नोखेल मटकोटा अंसारिया स्कूल पर समाप्त हुआ वही जुलुस मे चल रहे लोगो का पूर्ब चेयरमैन इकराम कुरैशी व चेयरमैन मुशीर कुरैशी व समाजवादी पूर्ब एमएलसी डा. राकेश सिंह राना ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया वही जुलुस मे चल रहे पूर्ब समाजवादी पार्टी के पूर्ब एमएलसी डॉ. राकेश सिंह राणा व समाजबादी जिला उपाअध्यक्ष मेहराज कुरैशी व चेयरमैन मुशीर कुरैशी व सीरत उल कमेटी के अध्यक्ष जहीर अख्तर कुरैशी कमेटी शहर अध्यक्ष नाबेद अहमद खान जुलुस के साथ चल रहे शहर के लोगो ने पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया सिकंदराराऊ कोतवाली प्रभारी अरविन्द कुमार राठी सीओ सिकंदरा राऊ व पीएसी ने जुलुस ए मोहम्मदी की कमान संभाली हुए रखी इस मोके पर पूर्ब चेयरमैन इकराम कुरैशी पूर्ब एमएलसी डा. राकेश सिंह राना चेयरमैन मुशीर कुरैशी जिला उपाध्यक्ष मेहराज कुरैशी नाबेद अहमद खान जहीर अख्तर कुरैशी खालिद कुरैशी आदि कमेटी के मौजूदा लोग मौजूद रहे