Advertisement

पूर्णिया : बसबैली धाम से मां भगवती की निकली शोभा कलश यात्रा।

www.satyarath.com

रिपोर्टर : जितेंद्र कुमार विश्वास 

जिला : पूर्णिया 

दिनांक : 18/09/2024

मोबाइल : 7404016797

• बसबैली धाम से मां भगवती की निकली शोभा कलश यात्रा।

www.satyarath.com

बिहार : माँ भगवती की पूजा के अवसर पर लगभग पाँच सौ भक्तगण, माता और बहनों ने कलश यात्रा निकाली और डीजे के साज-बाज के साथ बसबैली से दो किलोमीटर गुरु गंगा घसकी घाट मैं पानी भरी।

www.satyarath.com

भीषण धूप के कारण सड़क गरम हो चुकी थी, जिसके चलते परवर्ती माता और बहनों को बहुत ही कष्ट हुई, रोड पर पानी डालकर तब प्रवृत्ति सबको आगे ले गया।माता भगवती की असीम कृपा से सभी लोग श्रद्धालूगण यात्रा की शोभा बधाई।कलश पानी भरनी ने बताया की माँ भगवती की पूजा हर साल सितंबर के महीने में मनाई जाती है,जो माँ दुर्गा का एक रूप है,छोटे से बड़े बुजुर्ग इस शोभा कलश यात्रा में भाग लिया और कलश यात्रा को सफल बनाया।

मैं जीतेन्द्र कुमार विश्वास पूर्णिया से कैमरामैन प्रकाश के साथ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!