Advertisement

चंदौली : लतीफशाह बियर बांध से ओवर फ्लो हो रहा है पानी।

www.satyarath.com

रिपोर्टर -घनश्याम सिंह यादव 

दिनांक : 17/09/2024

स्थान -लतीपशाह बियर बांध

• लतीफशाह बियर से ओवर फ्लो हो रहा है पानी।

www.satyarath.com

चंदौली जिला के चकिया क्षेत्र में बीती रात से तेज हवा के साथ शुरू हुए बारिश से मौसम जहां सुहाना हो गया है। वहीं मुसाखांड जैसे विशाल बांध भरकर लबालब हो गया है। बांध के सुरक्षा हेतु सुबह 5 बजे गेट को खोलकर पानी लतीफशाह बांंध में छोड़ा गया है। इस समय मुसाखांड बांंध से 2500 क्यूसेक पानी लतीफशाह बांध में आ रहा है जिससे लतीफशाह बीयर बांध के ऊपर से लगभग 4 फीट पानी गिरने लगा है।

आपको बता दें कि प्रकृति का इस मनोरम छटा को देखने के लिए सैलानियों के आने से भीड़ बढ़ने की संभावना भी देखी जा रही है।बतातें चलें कि बारिश का लगातार क्रम बने रहने से बांध से और पानी छोड़े जाने की संभावना बढ़ती जा रही है। मुसाखांड बांध में पानी रखने की क्षमता 63 घन फुट गई है मगर काफी पुराना और जर्जर हालत को देखते हुए वर्तमान समय में बांध में 55 फिट पानी ही रोका जा रहा है। जिससे बांध को सुरक्षित रखा जा सके। रात से ही जिस तरह से बारिश का क्रम लगातार बना हुआ है उससे बांध में पानी के बढ़ने और उससे पानी लतीफशाह बीयर बांध में छोड़े जाने की संभावना बढ़ती जा रही है।

www.satyarath.com

चंदौली जिला के चकिया क्षेत्र में बीती रात से तेज हवा के साथ शुरू हुए बारिश से मौसम जहां सुहाना हो गया है। वहीं मुसाखांड जैसे विशाल बांध भरकर लबालब हो गया है।लतीफशाह बांध के ऊपर से पानी गिरने से चंदौली जिला के निचले भाग में बाढ़ की स्थिति बनने की संभावना बढ़ती जा रही है, वही कर्मनाशा नदी का जलस्तर भी बढ़ने लगा है। कर्मनाशा नदी के बढ़ने से सवैया महलवार, और शहाबगंज विकासखंड के करईल क्षेत्र एक दर्जन से अधिक गांवों में तबाही मच सकती है, जिससे फसलों को भारी नुकसान होने की संभावना दिखाई लगा है। प्रशासन भी बाढ़ से निपटने के लिए पूरी तरह चौकन्ना दिखाई दे रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!