सांगली मिरज और कुपवाड नगर निगम क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र क्रमांक 8 द्वारका नगर मिरज में आयुक्त एवं प्रशासक शुभम गुप्ता (IAS) की उपस्थिति में बीसीजी टीका अभियान का उद्घाटन किया गया। चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वैभव पाटिल के मार्गदर्शन में सांगली मिरज कुपवाड नगर निगम कार्य क्षेत्र में उक्त अभियान आज से जारी रहेगा.। इस अवसर पर नगर निगम क्षय रोग अधिकारी डॉ. मंजूषा दोरकर, विश्व स्वास्थ्य संगठन के सलाहकार डॉ. चेतन हांडे जी, नगर निगम कि चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंजलि धूमाल, डॉ. कुलकर्णी सहित क्षय रोग विभाग एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे। आयुक्त शुभम गुप्ता जी ने नागरिकों से अपील की है कि जो भी लाभार्थी इस टीका करण के लिये पात्र है वे जल्द से जल्द आके अपने लिये टीका लगाये ।
Leave a Reply