Advertisement

प्लस टू आदर्श उच्च विद्यालय बडूपर में कक्षा 9 से 12 के छात्र छात्राओं के बीच शिक्षण कीट का वितरण

प्लस टू आदर्श उच्च विद्यालय बडूपर में कक्षा 9 से 12 के छात्र छात्राओं के बीच शिक्षण कीट का वितरण

शिक्षा विभाग के निर्देश पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच किट का किया गया वितरण

ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय


कैमूर। मोहनियां थाना क्षेत्र के प्लस 2 आदर्श उच्च विद्यालय बडूपर में शिक्षा विभाग की ओर से बच्चों के बीच एफएलएन किट का वितरण किया गया। वर्ग 9 से 12 वीं तक के छात्र-छात्राओं के बीच किट का वितरण वर्ग शिक्षक के माध्यम से स्कूल के बच्चों के बीच वितरण किया गया। कीट पाकर छात्र छात्रा काफी खुश थे। नौवीं व दसवीं कक्षा के प्रत्येक छात्र-छात्रा को एक ज्योमेट्री बाक्स, एक हिंदी स्कूल एटलस, एक ग्राफबुक,तीन नोटबुक,पांच पीस पेन एक अंग्रेजी से हिंदी वाली मिनी आक्सफोर्ड डिक्शनरी दिया गया
इसी प्रकार 11वीं और 12वीं कक्षा के प्रत्येक छात्र-छात्रा को सामान्य ज्ञान की एक किताब,दो नोटबुक, एक रीजनिंग बुक एवं एक स्पोकेन इंग्लिश बुक दिया गया जानकारी देते हुए प्लस टू आदर्श उच्च विद्यालय बदूपुर के प्रधानाध्यापक शांति भूषण वत्स ने बताया कि एफएलएन कीट के तर्ज पर बच्चों को शिक्षा विभाग की ओर से एलईपी किट उपलब्ध कराई गई है इससे छात्रों में पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ेगी,किट बच्चों को दे दी गई है। जिनका डाटा ई इस शिक्षा कोश पोर्टल पर अपलोड है 216 बच्चों के बीच कीट उपलब्ध कराई गई है। और शेष बचे बच्चों को अगले सप्ताह उपलब्ध करा दी जाएगी उन्होंने कहा कि कीट उपलब्ध कराने का उद्देश्य बच्चों को पढ़ाई में मदद दिलाना वहीं दूसरी ओर सरकारी स्कूल की ओर छात्रों का आकर्षण बढ़ना सरकारी स्कूलों में वो सभी सुविधाएं मुफ्त उपलब्ध हैं जो निजी स्कूल के बच्चों को पैसे से मिलती है। उन्होंने विभाग के प्रयास की सराहना की है और कहा है इसका सकारात्मक असर समाज व बच्चों के विकास पर पड़ेगा।

ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
E-mail ID drsatyamkumarupadhyay@gmail.com
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!