Advertisement

भाजपा पार्टी किसी के निजी स्वामित्व वाली नहीं है; पुत्र प्रेम के कारण मंत्री खाड़े ने जानबूझकर मुझे बाहर कर दिया-भाजपा नेता प्रा मोहन वनखंडे बरस पडे

संवाददाता सुधीर गोखले
सांगली जिले से

“20 से 25 वर्षों से अधिक समय से, मैं मिरज विधानसभा क्षेत्र में भाजपा पार्टी के लिए ईमानदारी से काम कर रहा हूं। मैंने पार्टी के वरिष्ठों के आदेश के अनुसार भाजपा पार्टी को जमीनी स्तर तक पहुंचाया, लेकिन आज जब मौजूदा विधायक मंत्री बन गया है तो मुझे पार्टी की महत्वपूर्ण बैठकों और वरिष्ठों के दौरों से दूर रखा गया है। मंत्री खाड़े ने पुत्र मोह से ही मेरे जैसे कार्यकर्ता के साथ अन्याय किया है । मुझे पार्टी के काम से दूर रखा जा रहा है. बीजेपी का मतलब ‘उन्हें निजी संपत्ति लगने लगी है.’। भाजपा अनु जाति मोर्चा के प्रदेश महासचिव प्रोफेसर मोहन वानखंडे जी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए ऐसे खडे बोल सुनाये और अपनी नाराजगी सबके साथ बाटी । बीजेपी और जनसुराज्य शक्ति महायुति की ओर से 4 सितंबर को मिरज में दही हांडी का आयोजन किया गया है। उसके लिए आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रोफेसर मोहन वनखंडे जी ने कहा कि जैसे ही खाड़े जी को मंत्री पद मिला, उन्होंने अपने बेटे के लिए मुझ जैसे पार्टी कार्यकर्ता के साथ अन्याय किया. मुझे महत्वपूर्ण निर्णयों से दूर रखा गया. हाल ही में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद जी तावड़े के दौरे की जानकारी मुझे नहीं थी, लेकिन विनोद जी ने मुझे संदेश भेजकर खाली समय दिया और मेरी भावनाओं को समझा. इसी तरह, उन्होंने मुझे काम करते रहने और न्याय पाने का विश्वास दिया। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी जनसुराज्य शक्ती या महागठबंधन में शामिल किसी भी पार्टी के टिकट पर मिरज विधानसभा से चुनाव लड़ने की तैयारी की है और जरूर इस बार मौका पार्टी दे गी ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!