Advertisement

उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करगहर में स्काउट गाइड का प्रशिक्षण शुरू।

उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करगहर में स्काउट गाइड का प्रशिक्षण शुरू।

रोहतास। बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड जिला रोहतास के तत्वाधान में जिला संगठन आयुक्त, स्काउट श्री अरविन्द कुमार सिंह के नेतृत्व में पांच दिवसीय प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत 29अगस्त 2024 को झंडा तोलन करके विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री अशोक कुमार के द्वारा किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में विद्यालय के स्काउट और गाइड प्रधानाध्यापक एवं सभी शिक्षक को गार्ड ऑफ ऑनर करके स्वागत किया। प्रधानाध्यापक श्री अशोक कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि स्काउट और गाइड प्रशिक्षण से बच्चों में अनुशासन के साथ-साथ आध्यात्मिक एवं चारित्रिक निर्माण होता है इसलिए ऐसे कार्यक्रम में सभी छात्र एवं छात्राओं को बढ़-चढ़कर के भाग लेना चाहिए। जिला संगठन आयुक्त स्काउट अरविन्द कुमार सिंह ने कहा स्काउट और गाइड प्रमाण पत्र से भारतीय रेलवे में स्पेशल कोटा के तहत बहाली निकलती है अन्य सरकारी नौकरियों में स्काउट गाइड प्रशिक्षित बच्चों के लिए प्राथमिकता जाती है। देश के सभी सरकारी उच्च विद्यालय में भारत स्काउट और गाइड के लिए नामांकन के समय ही बालचर कोष मे 10₹ अनिवार्य रूप से लिया जाता है।

इस प्रशिक्षण शिविर में स्काउट गाइड का संक्षिप्त इतिहास, नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झण्डा गीत,चिन्ह, सलामी, बायां हाँथ मिलाना, पिरामिड, कंपास, अनुमान लगाना, वन विद्या, गांठ, टेंट लगाना, झंडा बांधना एवं झंडा फहराना, परेड,ताली एवं अनुशासन संबंधित अन्य जानकारियां दी जा रही है। इस मौके पर विद्यालय के स्काउट मास्टर संजीव कुमार गाइड कैप्टन श्रीमती कृति कुमारी तथा स्काउट टोली नायक शुभम कुमार पटेल, मोहित कुमार, रंजीत कुमार, गुलशन राज एवं गाइड टोली नायिका रौशन आरा, जागृति कुमारी, ख़ुशी कुमारी, खुशबू कुमारी, अदिति मिश्रा, अदिति उपाध्याय के साथ सभी स्काउट और गाइड बढ़ चढ़कर के भाग ले रहे हैं।

ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
E-mail ID drsatyamkumarupadhyay@gmail.com
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!