ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
भरतपुर
समता आंदोलन समिति द्वारा प्रधान मंत्री एवं मुख्य मंत्री के नाम दिया ज्ञापन
समता आंदोलन समिति भरतपुर द्वारा प्रधानमन्त्री भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन दिया गया जिसमें मांग की गई है कि एस सी/ एस टी समाज के लोगों द्वारा 21/8/2024 को भारत बंद की भयावह एडवाइजरी जारी कर देश में भय का वातावरण बनाने की कोशिश की गई है।ज्ञापन में मांग की गई है कि आनदोकारी संगठन के द्वारा आम जन, व्यापारी, औद्योगिक प्रतिष्ठान के किसी भी प्रकार की हानि की भरपाई आन्दोलनकारी संगठन या हानि पहुंचाने वाले व्यक्ति से की जाए। साथ ही बन्द के दौरान सरकारी कार्यालयों व विद्यालयों एससी /एसटी वर्ग के अनुपस्थित अधिकारी कर्माचारियों की सूची सार्वजनिक की जाए व सेवा ब्रेक मानते हुए विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। प्रशासन द्वारा सख्त चौकसी की जाए इस हेतू विडियोग्राफी की जाए जिससे हिंसक तत्वों की पहचान की जा सके।सरकार से यह भी माग की गई है कि अपराधियों के दर्ज मुकदमे वापिस नहीं लिए जाए बल्कि सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। आदि मांग रखी गई हैं । ज्ञापन देने में संभाग अध्यक्ष शैक्षिक प्रकाेष्ठ ओमप्रकाश शर्मा, जिलाध्यक्ष केदार नाथ पाराशर ,शहर अध्यक्ष सुनील कुमार बंसल, सुरेश चंद शर्मा, हरिओम हरि, मंगतू राम, अशोक कुमार शर्मा, ईश्वरी प्रसाद शर्मा आदि अनेक समतावादी सदस्य मौजूद रहे।


















Leave a Reply