सत्यार्थ न्यूज़ से संवाददाता पुनीत मरकाम कांकेर ( छत्तीसगढ़ ) भानुप्रतापपुर ✍️ ✍️ प्रथम वर्ष कांवड यात्रा रुद्रअभिषेक के साथ निकलीं यात्रा
दूर्गुकोदल/ हाटकोदल/ 11 अगस्त 2024
लयोर महादेव चेलिक दाहरा ईमली मोड़ झिटकाटोला समिति के तत्वाधान में कावड़ यात्रा को सफल आयोजन किया गया। शिव भक्तों ने लगाए हर हर महादेव की जय घोष अंतिम सावन के पूर्व प्रथम वर्ष इमली मोड झिटकाटोला से हाटकोंदल तक कावड़ यात्रा का शुभारंभ किया गया शुभारंभ के पूर्व पंडित यशवंत तिवारी के द्वारा रुद्राभिषेक कराया गया। जिसमें सभी कावड़ियों ने उपलब्ध कराए गए दूध व गंगाजल के पवित्र जल को पत्रों में भरकर और फिर बोल बम के नारों के साथ यात्रा प्रारंभ किया जो मंदिर से निकलकर हाटकोदल शीतला, मंदिर शिव मंदिर से होते हुए नर्मदेश्वर, शिव मंदिर, हाटकोदल, हनुमान मंदिर से पुनः लयोर महादेव मंदिर पहुॅच यात्रा का समापन किया गया। इस अवसर पर यशवंत तिवारी (पुजारी) राधे लाल रावटे, कन्हैया लाल ठाकुर, मानसिंह कोसमा, त्रिभुवन सिंह टेकाम (सरपंच) ग्राम पंचायत हाटकोंदल, अवध राम निर्मलकर बुधवार सिंह ठाकुर, कैलाश ठाकुर जगदीश जैन, योगेश्वर कोर्राम, विजय तारम, संतोष उसके, वसुधा ठाकुर, दीक्षा रावटे, भूमिका नेताम, और, तानसिंह कोरार्म, ग्रामीण महिला पुरुष बच्चों ने बढ़चर. कर हिस्सा लिए ।