अब्दुल सलाम रंगरेज
मोबाइल चुराकर ऑनलाइन 7 लाख रुपए की ठगी मामले में एक गिरफ्तार
भीलवाड़ा—
राजस्थान रोडवेज बस से रोडवेज कर्मचारी का मोबाइल चुराकर ऑनलाइन ₹7लाख बैंक खाते से निकालने की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए रामप्रसाद सांसी को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि बापू नगर निवासी दिनेश कुमार पुत्र प्रेमचंद कोठारी ने 31 जुलाई को प्रताप नगर थाने में रिपोर्ट दी जिसमें बताया कि वह 19 जुलाई की शाम ऑफिस कार्य के बाद रोडवेज बस से घर आ रहा था। इस दौरान उसका फोन चोरी हो गया। उसने अन्य व्यक्ति के मोबाइल से अपने मोबाइल पर कॉल किया तो फोन चालू था। अनजान व्यक्ति ने कॉल रिसीव कर कहा कि फोन उसके पास है फोन वापस कल ले लेना, लेकिन फोन नहीं लौटाया गया। कोठारी ने नई सिम निकलवाई। बैंक में जाने पर पता चला कि उस व्यक्ति ने उसके बैंकखाते से मोबाइल यूपीआई नेट बैंकिग से 7लाख रुपए निकाल लिए।
रिपोर्ट के आधार पर केस दर्ज कर जांच के लिए टीम गठित की गई । टीम ने मोबाइल की लोकेशन के आधार पर आरोपित का रूट चिन्हित कर रास्ते में पड़ने वाले सीसीटीवी का विश्लेषण कर संदिग्धों को चिन्हित किया। इस मामले में संदिग्ध खैरतल के गिरवास निवासी 47वर्षीय राम प्रसाद पुत्र सूरज राम सांसी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने यह राशि ई मित्र से निकलवाई थी।
पुलिस ने बताया कि आरोपित भीड़ भाड़ वाली इलाकों में राह चलनेवाले राहगीर से मोबाइल चुराकर मोबाइल से लगातार बात करते हुए वापस मोबाइल लौटने का आश्वासन देकर सिम का दुरुपयोग कर पैसे ट्रांसफर कर धोखाधड़ी करता है।