जिले में हो रही लगातार बाइक चोरी के चोरों को पता लगाने में पीछे हट रही है कैमूर पुलिस
कैमूर। खबर कैमूर जिले के भभुआ प्रखंड का है। जहां आए दिन बाइक चोरी का मामला थाने को मिल रहा है। लेकिन इसका पता लगाने पीछे हट रही है कैमूर पुलिस। आपको बताते चलें कि सदर अस्पताल भभुआ दोपहिया वाहन चोरी के मामले में प्रथम पायदान पर है, जहां लगातार हो रही दो पहिया वाहन की चोरी कहीं अस्पताल कर्मियों की मिली भगत तो नहीं। जी हां हम बात कर रहे हैं सदर अस्पताल भभुआ की जहां से आए दिन दो पहिया वाहन चोरी की घटना सुनना आम बात हो गई है। और अभी तक में यहां से जो भी दो पहिया वाहन चोरी हुआ उसको बरामद करने में प्रशासन असफल रहा है। वर्तमान में एक ऐसे ही घटना सदर अस्पताल में इलाज कराने गए भगवानपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ पंचायत के वार्ड नंबर 4 निवासी रमेश बारी के साथ हुआ है। वहीं पीड़ित रामेश बारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार के शाम भभुआ सदर अस्पताल में इलाज करवाने के लिए गया और बाइक को अस्पताल परिसर के अंदर लगाकर लॉक कर दवा लेने के लिए गए हुए थे, दवा लेकर उस रात्रि अस्पताल में ही रह गए। सुबह में उठकर बाईक के पास पहुंचकर देखा तो बाइक अस्पताल से गायब है। उसने जानकारी देते हुए बताया कि मैं काफी खोजबीन किया लेकिन बाईक का कहीं आता पता नहीं मिला। पीड़ित द्वारा सदर थाना भभुआ में आवेदन देते हुए न्याय का गुहार लगाया गया। ऐसे देखा जाए तो सदर अस्पताल भभुआ से आए दिन मोटरसाइकिल चोरी की घटना होते रहता है। अभी तक एक भी मोटरसाइकिल चोरी की घटना प्रशासन द्वारा उद्भेदन नहीं किया गया। लगातार मोटरसाइकिल चोरी की घटना को देखा जाए तो स्थानीय प्रशासन एवं अस्पताल प्रशासन पर सावालिया निशान खड़ा करता है,। कहीं मोटरसाइकिल चोरी की घटना में अस्पताल कर्मी तो सम्मिलित नहीं।
ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
E-mail ID drsatyamkumarupadhyay@gmail.com
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।


















Leave a Reply