सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज
काछोला में धोलाई वाले बाबा का उर्स मनाया-
काछोला में धोलाई वाले बाबा निजामुद्दीन निजामी का उर्स हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया।
बुधवार को दोपहर बाद ईदगाह से जुलूस शुरू हुआ जिसमें जय हिंद बैंड के साथ कव्वालियों एवं कौमी एकता के गीत पेश किए गए। जुलूस में सैकड़ो महिला पुरुषों और गांव के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। जहां पर उनका स्वागत किया गया।
जुलूस में मायके में एकता की मिसाल पेश की गई और एक दूसरे को उर्स की मुबारकबाद दी। जुलूस मुख्य मार्ग से होता हुआ बस स्टैंड पहुंचा। जहां पर बाग वाले बाबा के चादर पेश की गई। जुलूस गोल चबूतरे से होता हुआ धोलाई वाले बाबा की दरगाह पर पहुंचा जहां पर चादर पेश की गई। और कव्वालों द्वारा रंग का कलाम पेश किया गया।
बेगू से आए अनवर भाई कव्वाल ने अपने कलाम पेश किये।
साथ ही जोधपुर से आए कव्वाल फिरोज साबरी ने भी ख्वाजा गरीब नवाज, हसन हुसैन की शान में कलाम पेश किये।
दरगाह पर अमन व भाईचारे की दुआ मांगी गई। जुलूस में कानून व्यवस्था को लेकर थाना अधिकारी श्रद्धा पचोरी के साथ पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।
गुरुवार को कुल की रस्म अदा की गई।