सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज
फर्जी पट्टा मामले में नगर परिषद के बाहर दिया धरना–
भीलवाड़ा में नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र कुमार पारीक के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी ने मंगलवार को परिषद के बाहर फर्जी पट्टे मामले में धरना दिया।
पूर्व पार्षद मनोज पालीवाल के सानिध्य में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मुख्य सचिव सुधांशु पंत के नाम पोस्टकार्ड लिखे। परिषद की ओर से69 अ के तहत दिए जा रहे पट्टो की स्वतंत्र एजेंसी से जांच करने की मांग की। वह दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
करने के दौरान विज्ञापन तैयार किया गया जिसमें मांग की गई कि परिषद भूमाफिया व प्रभावशाली लोगों के दबाव में नगर परिषद द्वारा पट्टे जारी हो रहे हैं। ऐसा ही मामला कृष्णा नगर योजना में सामने आया जहां आयुक्त व सभापति ने पट्टे को निरस्त कर दिया। फर्जी पट्टा निरस्त करने की मांग को लेकर सभापति राकेश पाठक के कक्ष में जाकर नारेबाजी की। धरने में दुर्गेश शर्मा, महेश सोनी, पीसीसी सदस्य राजेश चौधरी, प्रदीप कुमार व्यास, संजय सिरोता सहित कई कांग्रेसी उपस्थित थे।