समस्तीपुर : सफाईकर्मियों ने काम किया बंद; शहर में फैली गंदगी
समस्तीपुर : सफाईकर्मियों ने काम किया बंद; शहर में फैली गंदगीl3 तारीख को भुगतान का दावा किया था। सफाई कर्मियों का कहना था कि पूर्व की हड़ताल में यह समझौता हुआ था कि सफाई कर्मियों को महीना के 2 से 3 तारीख तक मानदेय का भुगतान कर दिया जाएगा। लेकिन दो-दो महीना होने पर एक महीना का भुगतान मिलता है। ऐसी स्थिति में परिवार कैसे चल सकता है, जबकि वे लोग काफी निम्न स्तर के कर्मी हैं। कूड़ा-कचरा उठाते हैं जिससे शहर स्वच्छ रहता है। सफाई कर्मियों ने कहा कि इस बार आर पार की लड़ाई होगी, जब तक सभी सफाई कर्मियों के बकाया वेतन का भुगतान नहीं हो जाता सभी लोग आंदोलन पर रहेंगे।