अरेराज
Satyarath संवाददाता – अनुनय कु० उपाध्याय
सरकारी स्कूल में धड़ल्ले से उड़ रही है नियम की धजियां, मध्य विद्यालय नवादा में हुई ईंट की चोरी।
प्रधानाध्यापक और ठेकेदार के मिली भगत से ईंट हुआ गायब ग्रामीणों के पूछने पर प्रधानाध्यापक दे रहे हैं गोल-गोल जवाब दबंग प्रधानाध्यापक का कहना है कि मेरा जो मन करे करेंगे हमें किसी अधिकारी का भय नहीं है..!
शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी इसकी सूचना दे दी गई है। सरकारी स्कूल में धड़ल्ले से उड़ रही है नियम की धजियां, मध्य विद्यालय नवादा में हुई ईंट की चोरी।