Advertisement

आज नवनिर्वाचित सांसद जसपुरा ब्लॉक के मतदाताओं से मिलेंगे

बांदा।हमीरपुर महोबा तिंदवारी के नव निर्वाचित इंडिया गठबंधन (समाजवादी पार्टी)के सांसद अजेंद्र सिंह राजपूत तिंदवारी विधानसभा के जसपुरा ब्लॉक क्षेत्र के कई जगहों में जाकर मतदाताओं से मिलेंगे।किसान नेता पुष्पेंद्र सिंह चुनाले ने बताया कि नव निर्वाचित सांसद,बनने के बाद पहली बार क्षेत्र में बुधवार को आयेगे।जो कि जसपुरा ब्लॉक के कस्बा जसपुरा में समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे स्वर्गीय श्री डा.शिवनारायण सिंह के आवास में जाकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।फिर कस्बे के ही इंटर कॉलेज में स्वागत समारोह में रहेंगे।फिर पैलानी डेरा,अदरी,कानाखेड़ा,चंदवारा तथा जिउला डेरा में लोगों से मुलाकात करेंगे।उनके साथ में विशंभर प्रसाद निषाद,जिला अध्यक्ष बांदा मधुसूदन कुशवाहा सहित इंडिया गठबंधन में शामिल रहे सभी दलों के बांदा,हमीरपुर तथा महोबा जनपद के नेता एवम पदाधिकारी रहेंगे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!