सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा ब्यूरो
अब्दुल सलाम रंगरेज
कांग्रेस पार्षदों ने की सभापति को बर्खास्त करने की मांग-
भीलवाड़ा -आए दिन लोगों के काम समय पर नहीं होने एवं नियमित बैठके नहीं करने पर कांग्रेस पार्षदों ने मोर्चा खोल दिया है।
सोमवार को कांग्रेस पार्षदों ने नगर परिषद सभापति राकेश पाठक को बर्खास्त करने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय प्रदर्शन किया और राज्यपाल के नाम ज्ञापन देने पहुंचे जहां पर कोई अधिकारी जापान लेने नहीं मिला तो अतिरिक्त कलेक्टर के चेंबर के बाहर गोबर से चस्पा कर दिया।
जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री महेश सोनी के नेतृत्व में आज नगर परिषद के कांग्रेस पार्षद जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर सभापति राकेश पाठक को बर्खास्त करने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया है कि 3 साल में पाठक ने मात्र चार बैठकर बुलाई उनमें से तीन बजट बोर्ड बैठक थी। उन्होंने सभापति और आयुक्त पर मनमर्जी से कार्य करने का आरोप भी लगाया है।
सोनी ने बताया कि कलेक्ट्री में कोईभी अधिकारी मौजूद नहीं था इस पर अतिरिक्त कलेक्टर के चेंबर के बाहर गोबर से ज्ञापन को चस्पा कर दिया गया यहां एवं सरकार विरोधी नारे लगाए गए।