ब्यूरो चीफ बून्दी जितेन्द्र गौड़
विद्युत कार्य करते युवक आया करंट की चपेट में, मौत, परिजनों को रो रोकर बुरा हाल
बून्दी- लाखेरी कस्बे में विद्युत कार्य करते समय एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बस स्टैंड पर उपखंड कार्यालय के सामने अवैध रखी हुई लोहे की केबिन पर विद्युत बोर्ड का कार्य करते समय रेगर बस्ती निवासी पृथ्वीराज की मौके पर मौत हो गए, मंगलवार शाम को विद्युत बोर्ड में खराबी आने के कारण केबिन मालिक द्वारा लाइट ठीक करने वाले मिस्त्री को बुलवाया मिस्त्री ने जैसे ही लाइट बोर्ड को ठीक करना चाह, उसे करंट ने अपने आगोश में ले लिया और मौके पर ही लाइट मिस्त्री ने दम तोड़ दिया। युवक को संभलने का मौका भी नहीं मिला। इस हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची एवं घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया एवं पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सोपा जाएगा इस हादसे के बाद विद्युत विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे एवं किसी एक दुकानदार द्वारा कई जगह पर लाइट कनेक्शन करने के मामले में कार्रवाई करते हुए आसपास दे रखे कनेक्शन को हटाया गया एवं मौका मुआयना कर रिपोर्ट तैयार की जा रही है। मरने वाला व्यक्ति अत्यंत गरीब बताया जा रहा है, इसे सरकार की तरफ से उचित मुआवजा मिलना चाहिए। विद्युत कार्य करते समय अचानक आए करंट से युवक के घर पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया, क्योंकि अचानक हुए घटनाक्रम से परिजन को विशवास नहीं हो पा रहा है, युवक के घर अचानक मातम छा गया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही थी।