चिकित्सक धरती पर ईश्वर के स्वरुप है – मुकेश बसेड़िया
गाडरवारा । बीते सोमवार को डॉक्टर्स डे पर नगर के वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश बसेड़िया ने शहर के अधिकांश चिकित्सकों की क्लिनिक पर पहुंचकर उन्हें पीत वस्त्र ,प्रतीक चिन्ह, कलम डायरी एवं मास्क आदि प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा व स्वाथ्य अधिकारी नरसिंहपुर डॉ राकेश बोहरे , डॉ अखिलेश गुमास्ता , डॉ वी पी गुप्ता ,डॉ डी एस चौधरी, डॉ ओम प्रकाश नायक , डॉ राजेश दुबे , डॉ अनिल पटेल, डॉ आशुतोष मेहता , डॉ उमाशंकर दुबे ,डॉ राजीव राठौरिया, डॉ विजय पटेल,डॉ अरविंद जैन, डॉ जगदीश वर्मा, डॉ संजय मोदी, डॉ ए पी सिंह ,डॉ पंकज ठारवानी, डॉ मनीष महोबिया, डॉ संगीत जैन, डॉ संदीप फणसलकर, डॉ श्रीमति श्वेता फणसलकर, डॉ उपेंद्र सिंघई, डॉ एन पी बाजपेयी, डॉ रोहित शर्मा सहित आदि अनेक डाक्टर्स का सम्मान किया । इस दौरान वरिष्ठ व वयोवृद्ध चिकित्सक डॉ वीपी गुप्ता ने कहा कि हमने अपना संपूर्ण जीवन चिकित्सीय सेवा में व्यतीत किया प्रतिवर्ष श्री बसेड़िया द्वारा जो घर आकर सम्मान प्रदान किया जाता है वो हम सब चिकित्सको के लिए गौरव व आनंद के पल है। इस अवसर पर श्री बसेडिया ने चिकित्सको को सम्मानित करते हुए कहा कि धरती पर डॉक्टर भगवान के रूप है। बीमारी से लोगों की जान बचाने में डॉक्टरों का अहम योगदान होता है। कोरोनाकाल में चिकित्सकों के योगदान को भुलाया नही जा सकता। इस दौरान उनके साथ डॉ मेहता के यहां सर्वब्राह्मण महासभा अध्य्क्ष महेश अधरुज एवं डॉ मोदी व डॉ दुबे के यहाँ शिक्षक मधुसूदन पटैल की उपस्थिति प्रमुख रूप से रही ।