जितेन्द्र गौड़
4 दशकों के कार्यकाल के बाद तुलसीराम हुए सेवानिवृत्त
नेहरू युवा केन्द्र के एपीए तुलसीराम मीणा का सेवानिवृत्ति एवं सम्मान समारोह आयोजित
बून्दी – नेहरू युवा केन्द्र बूंदी, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में शहर के बाईपास रोड़ स्थित एक निजी मैरिज गार्डन में बूंदी कार्यालय में पदस्थापित केन्द्र के लेखाकार एवं कार्यक्रम सहायक तुलसीराम मीणा का सेवानिवृत्ति एवं सम्मान समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। कार्यक्रम में मीणा के कार्यकाल में हुए कार्यों व केन्द्र के विकास में विकास में उनके अभूतपूर्व योगदान पर चर्चा कर कार्यशैली पर प्रकाश डाला। समारोह के मुख्य अतिथि जिला खेल अधिकारी वाई. बी. सिंह रहे। अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी कशिश जेठवानी ने की। बतौर विशिष्ट अतिथि टोंक के जिला युवा अधिकारी हितेश कुमार, आशीष चौधरी व बाराँ के लेखाकार अरुण कुमार जैमिनी, उदयपुर से गोपाल वैष्णव, अजमेर से सत्यनारायण मिश्रा, कोटा से श्रुति शर्मा, गगन बहादुर, चितौड़ से गोपाल शर्मा एवं पत्रकार व समाजसेवी हीरा लाल मीणा ने शिरकत कर मीणा को सफल सेवाकाल की शुभकामनाएँ दी।
मुख्य अतिथि जिला खेल अधिकारी सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि सेवानिवृत्ति व स्थानांतरण सरकारी सेवा के दो पहलू है, कार्यकाल के बाद भी अपने अनुभव से व्यक्ति विभागीय सेवाएं प्रदान कर कार्य सम्पादन में योगदान देता है। विभिन्न जिलों से पधारे केन्द्र के अधिकारी-कर्मचारियों व परिवारजनों ने तुलसीराम मीणा के सरल व सहज व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कार्य-कुशलता, तत्परता, समझ व अन्य संपादित गतिविधियों के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया कि मीणा ने केन्द्र में 40 वर्ष, 8 माह तक निरंतर सेवाएं देकर कार्यशैली से उच्चाधिकारियों को प्रभावित किया। जिला युवा अधिकारी कशिश जेठवानी ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन केन्द्र से जुड़े नीरज पोसवाल ने किया। कार्यक्रम में मीणा को नेहरू युवा केन्द्र, विभिन्न स्वयंसेवको, युवा मण्डल व अन्य जिलों से आये कर्मचारीगणों द्वारा सम्मानित कर प्रतीक चिह्न प्रदान किये गये। योग प्रशिक्षक भूपेन्द्र योगी, केन्द्र के बालूलाल वैष्णव, गोठडा युवा मंडल अध्यक्ष भगवान नाथ, सथूर युवा मंडल अध्यक्ष दीपक नरवाला, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवको लोकेश सैनी, नितेश विधानी, धर्मराज यदुवंशी, ओमप्रकाश सैनी, महावीर मेघवाल, विजय वर्मा, अंकिता पॉटर, सीमा सैन सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।