Advertisement

श्रेया हत्याकांड को ले नवीनगर बाजार कराया गया बंद 

श्रेया हत्याकांड को ले नवीनगर बाजार कराया गया बंद

रिपोर्टर रमेश सोनकर

सोमवार को नवीनगर में श्रेया हत्याकांड को लेकर आंदोलनकारियों द्वारा दिन के 11 बजे से बस स्टैंड के समीप थाना मोड़ पर बांस बल्ला से घेरकर आवगमन पूरी तरह से ठप्प कर दिया गया। वहीं बस स्टैंड, न्यू एरिया, मगंल बाजार, शनिचर बाजार एवं मस्जिद गली की सभी दुकानों को जबरन बंद करा दिया। स्कूल और कोचिंग संस्थान भी बंद करा दिया गया। आवागमन ठप्प होने और बाजार बंद होने से कुछ देर के लिए अफरा तफरी की स्थिति हो गई जबकि आद्रा नक्षत्र को लेकर बाजार में अच्छी खासी भीड़ थी, क्योंकि आद्रा नक्षत्र मे सोमवार को सोखा बाबा मंदिर में दर्शनार्थियों की विशेषकर महिलाओं की दर्शन करने और सोखा बाबा मंदिर मे पूजा पाठ करने वालो की अच्छी भीड़ लगती है। मंदिर के आस-पास मेला भी लगता है।

 

वहीं दोपहर मे बड़ी संख्या मे पुलिस बल जिनमे महिला पुलिस के जवान भी शामिल थी, सड़कों पर निकलकर बैरिकेटिंग को हटवा कर आवागमन शुरू कराया और बाजारों मे घूम घूमकर दुकानदारों से अपनी दुकान खोलने को कहा गया। इसके बाद बाजार खुल गए। गौरतलब है कि श्रेया हत्याकांड को लेकर आंदोलनकारियों को नबीनगर आए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद द्वारा आठ दिन का मोहलत दिया गया था जिसमें कहा गया था कि इतने समय मे पुलिस घटना का उद्भेदन कर लेगी जिसका मियाद आज पूरा हो गया था, लेकिन घटना से संबंधित कांड का उद्भेदन नही हो सका है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!