अजय सोनी
सत्यार्थ न्यूज़ गाडरवारा
कैरियर मार्गदर्शन व बेटियों व शिक्षको का सम्मान
भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत बनवारी में हुआ आयोजन
गाडरवारा । बीते गुरुवार को मप्र स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित स्कूल चलें हम अभियान के अंतर्गत भविष्य से भेंट कार्यक्रम में नगर के वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश बसेड़िया ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनवारी पहुंचकर कक्षा 11 वी एवं 12 वी के छात्र छात्राओं को कैरियर मार्गदर्शन के साथ पर्सनालिटी डेवलपमेंट एवं बायोलॉजी विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने छात्राओं को सफलता के तीन सूत्र सतत कड़ी मेहनत, उचित मार्गदर्शन एवं समर्पण के महत्व को बतलाया एवं साथ ही 12 उत्कृष्ट मेधावी छात्र छात्राओं को मेडल,पेन बॉक्स एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इसके अलावा प्राचार्य आनंद चौकसे, शिक्षक हल्केवीर पटेल को विशिष्ट शिक्षक सम्मान तथा उमाकांत पचौरी, सुनील कुमार दुबे, श्रीमति साधना विश्नोई , सरला झारिया ,कुमारी पायल चौबे को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र ,कलम, बॉटल आदि प्रदान कर संस्था को भारत का मानचित्र प्रदान किया। उन्होंने इस दौरान स्कूल प्रांगण में एक आदर्श मनमोहक व्यवस्थित वाटिका का भ्रमण कर आम के पौधे का सामूहिक पौधारोपण किया । इस अवसर पर श्री बसेड़िया ने संवाद कर स्कूल में छात्रों में पूर्ण अनुशासन में रहकर पढ़ाई करने की बात पर जोर दिया एवं सुव्यवस्थित कम्प्यूटर, एग्रिकल्चर लैब तथा आधुनिक पुस्तकालय का भ्रमण कर स्कूल प्राचार्य एवं स्टाफ की जमकर सराहना की। उन्होंने मेधावी छात्र छात्राओ में उर्वी पचौरी, ललिता मेहरा, शबनम शाह,नाज शाह,नीरज कुशवाहा, भावना मेहरा, राहुल अहिरवार, आदि को सम्मानित किया । कार्यक्रम का संचालन हल्केवीर पटेल ने एवं संस्था प्राचार्य आनंद चौकसे ने श्री बसेड़िया का आभार व्यक्त किया

















Leave a Reply