संवाददाता सुधीर गोखले
योग गुरुओं के मार्गदर्शन श्री भानु तालीम संस्था के खेल मैदान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। स्कूल कि प्रधानाअध्यापिका श्रीमती मंजिरी सोपल मैडम ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया तथा कार्यक्रम का परिचय संस्था के निदेशक सु श्री कविता चौथाई मैडम, मुख्य अतिथि योग शिक्षिका सुश्री स्नेहल कुलकर्णी मैडम और योग प्रशिक्षक सुश्री श्रावणी देशपाडे जी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया और सभी को योग दिवस की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि योग विशेषज्ञ सुश्री स्नेहल कुलकर्णी ने योग प्रार्थना से प्रारंभ किया। सुश्री श्रावणी देशपांडे के सहयोग से सभी विद्यार्थियों द्वारा योग की अच्छी प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि योग विशेषज्ञ श्रीमती सुश्री स्नेहल कुलकर्णी ने बैठकर और लेटकर योगासनों को वैज्ञानिक तरीके से प्रस्तुत किया और प्रत्येक आसन के स्वास्थ्य लाभों को धाराप्रवाह शैली में समझाया। उन्होंने संदेश दिया कि जो हो गया है उस पर हमें अफसोस नहीं करना चाहिए और जो होगा उसके बारे में चिंता नहीं करनी चाहिए उन्होंने प्राणायाम और ओंकार का महत्व समझाया। योग प्रस्तुति में विद्यालय की महिला अभिभावकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया । आज इस अवसर पर संस्था के माननीय निर्देशिका सुश्री कविता चौथाई, प्रधानाध्यापिका सुश्री सोपाल मैडम, उप प्राचार्या सुश्री कुलकर्णी, पर्यवेक्षक रास्ते सर, सभी शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी, सेवक, अभिभावक, छात्र उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद सुश्री हर्षदा बेडेकर ने किया । वरिष्ठ खेल शिक्षक श्री. सूर्यवंशी सर एवं सांस्कृतिक विभाग ने कार्यक्रम का संयोजन किया ।