Advertisement

म्याना में स्कूल चले हम अभियान की विधायक अग्रवाल ने की शुरुवात,प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में लिया भाग

http://satyarath.com/

गुना जिले से संवाददाता बलबीर योगी

म्याना में स्कूल चले हम अभियान की विधायक अग्रवाल ने की शुरुवात,प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में लिया भाग

लोक शिक्षण संचनालय मध्य प्रदेश भोपाल के आदेश अनुसार मध्य प्रदेश के सभी स्कूलों में आज प्रवेश उत्सव कार्यक्रम किया जा रहा है आज म्याना में स्कूल चले हम अभियान के तहत क्षेत्रीय विधायक ऋषि अग्रवाल मुख्य अतिथि म्याना के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचे ,स्कूल पहुंच कर विधायक ने छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर अभियान की शुरुआत की सबसे पहले जन प्रतिनिधियो ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर पूजा अर्चना की छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर, माला पहनाकर, बॉल पैन उपहार स्वरूप दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की विधायक अग्रवाल ने कंप्यूटर कक्ष, प्रयोग शाला , हेल्थ लैब एवं स्कूल भवन का निरीक्षण , विधायक ऋषि अग्रवाल ने बताया कि म्याना स्कूल पहुंच कर काफी अच्छा लगा स्कूल परिषद में साफ सफाई भी अच्छी है स्कूल के सभी लैबो का भी निरीक्षण किया सभी बेहतर है इसके अलावा स्कूल में जो शिक्षको की कमी है उस पर में डीईओ से चर्चा कर शिक्षको की भरपाई की जाएगी , विधायक अग्रवाल से पत्रकारों द्वारा सीएम राइज स्कूल के बारे में पूछा गया तो विधायक अग्रवाल ने बताया की सीएम राइज स्कूल की मंजूरी तो हो चुकी पर क्या कारण है की अभी तक काम चालू नही हुआ इसकी भी जानकारी लेता हूं साथ ही स्कूल परिषद फल और फूलदार ब्रक्ष लगाकर ब्रक्षा रोपण किया जनपद सदस्य प्रतिनिधि अभय ब्यास ने म्याना रेल्वे स्टेशन रोड की मांग की तो दूसरी ओर सरपंच प्रतिनिधि शिवा सोनी ने म्याना मुक्ति धाम रोड की मांग की इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक ऋषि अग्रवाल, म्याना सरपंच जयनारायण सोनी, जिला सदस्य प्रतिनिधि दामोदर प्रसाद शर्मा, जनपद सदस्य प्रतिनिधि अभय ब्यास, प्राचार्य पी.एस.चौहान एवं कार्यकर्ता और स्कूल स्टाफ मौजूद रहा

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!