संवाददाता सुधीर गोखले
सांगली जिले से
आय ए एस अधिकारी तथा नगर निगम आयुक्त शुभम जी गुप्ता ने छपवाए अनोखे इको फ्रेंडली व्हिजिटिंग कार्ड; नागरिकों द्वारा हो रहा है स्वागत
हम सभी को मालूम है कि वर्तमान मी पुरे विश्व मे ग्लोबल वार्मिंग की समस्या को लेकर सभी चिंतित है । पुरे विश्व भर के साइंटिस्ट इस समस्या का हल ढूंढने मे लगे है । जब भी बारिश का मौसम आता है हम सब पेड़ पौधे लगाने जुट जाते है । जब कि एक अनोखी बात एक टॉपर आय ए एस अफसर ने कि है जो कि सोशल मीडिया मे नागरिकों का चर्चा का विषय बनी है । वर्तमान मे सांगली मिरज और कुपवाड नगर निगम के आयुक्त तथा प्रशासन अधिकारी के तोर पर अपने काम को अंजाम दे रहे शुभम गुप्ता जी ने पर्यावरण संवर्धन के विषय को लेकरं एक अनोखी कल्पना सबके सामने रखी है जी हा ,, उन्होने सोशल मीडिया द्वारा एक पोस्ट की है जिसमे अपना व्हिजिटिंग कार्ड पोस्ट किया है जो कि इको फ्रेंडली बनाया गया है । उन्होंने अपने पोस्ट मे यह भी लिखा है कि, ‘जब भी कोई व्यक्ती मुझे मिलने आयेगा यह कार्ड उसको दिया जाएगा यह व्हिजिटिंग कार्ड मै उसको दूंगा यह कार्ड जमीन मे लगाते ही एक खूबसूरत पौधे मे इस कार्ड का रूपांतर हो जायेगा’ । आय ए एस टॉपर रहे शुभम जी कि इस अनोखी पोस्ट से नागरिकों द्वारा स्वागत हो रहा है एक अफसर भी इतना पर्यावरण प्रति संवेदनशील हो सकता है । उन्होने अपने इस अनोखे इको फ्रेंडली व्हिजिटिंग कार्ड की फोटो भी शेयर की है । इस कार्ड की खासियत ये है कि यह कार्ड बनाते वक्त उसमें गेंदे के फूल की बीजे डाली गई है । इससे इस कार्ड रिसायकल आसानी से हो सकेगा और गेंदे के पौधे भी उग आयेंगे ।


















Leave a Reply