संवाददाता सुधीर गोखले
सांगली जिले से
अप्पर तहसील अफसर अश्विनी वरुटे ने किया मानसून और संभावित बाढ़ पूर्व कृष्णा नदी का लिया ब्योरा: मिरज तहसील अफसर डॉ अपर्णा मोरे भी थी मोजूद
मानसून पूर्व संभावित बाढ़ की स्थिति को देखते जिला प्रशासन अभी से हि नागरिकों की सुरक्षा बरत रहा है । हाल हि मे कलेक्टर डॉ राजा दयानिधी ने आपातकाल मे विभिन्न उपायों का जायजा लेने हेतु बैठक बुलाई थी । इस बैठक मे नगर निगम के आयुक्त के साथ जिला पुलिस प्रशासन मिरज के प्रांत अधिकारी तहसील अफसर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे । जब कि जब जब भी बाढ सांगली मिरज के साथ अन्य जिले मे आई है तब तब भारी नुकसान का सामना करना पडा है । लेकिन इस बार मानसून की बारिश शुरु होने से पहले ही जिला प्रशासन और नगर निगम ने अपने आपत्काला विभाग को ऍक्टिव्ह कर दिया है । सांगली कि अप्पर तहसील अफसर अश्विनी वरुटे जी ने मिरज तहसील अफसर डॉ अपर्णा मोरे जी के साथ कृष्णा नदी का अंकली गांव के पास ब्योरा लिया । दोनो अफसर ने बोट से नदी के बीच जाके संभावित बाढ के लिये उपाय योजना ओ का ब्योरा लिया ।


















Leave a Reply