रिपोर्टर रिपू सिंह पटना बिहार
पटना बिहार में प्रचंड गर्मी को देखते हुए जिलाधिकारी ने 15 जून तक सभी स्कूल में अवकाश घोषित किया।
राजधानी पटना में 15 जून तक सभी स्कूल में अवकाश घोषित किया। जिलाधिकारी शीर्षत कपील अशोक ने सभी स्कूल और कोचिंग को बंद करने का आदेश जारी किया है। पटना बिहार समेत पूरे बिहार में भीषण गर्मी पड़ रही है। तेज धूप से लोगों का हाल बेहाल है। सात जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। पटना के अस्पताल में हीटवेव स्ट्रोक की चपेट में आए मरीज़ बड़ी संख्या में इलाज के लिए आज रहे हैं। मौसम विज्ञान केन्द्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार राज्य में अभी भी पछुआ हवा चल रही है। पटना ओर आसपास के जिलों में लू चलने के आसार जारी है। मौसम विभाग ने जानकारी के अनुसार बताया कि मानसून 15-20 जून के आसपास जताई जा रही है।


















Leave a Reply