दिनकर सुंदरकर को राष्ट्रनिर्माता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा
शिक्षक सम्मान अभियान का आयोजन
रामचन्द्र मुंदाने, अमरावती संवाददाता)
एक शिक्षक, विद्यार्थी और सामाजिक दायित्व के रूप में राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले और विभिन्न सामाजिक गतिविधियों को क्रियान्वित कर राष्ट्रीय योगदान देने वाले शिक्षक प्रशंसा संघ ने 16 जून को राष्ट्रनिर्माता शिक्षक प्रशंसा समारोह का आयोजन किया है। अमरावती के इंजीनियर भवन में. राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में पूरे महाराष्ट्र से 40 उत्कृष्ट शिक्षकों, सामाजिक एवं प्रशासनिक सेवाओं के अग्रणी लोगों और सामाजिक संगठनों को राष्ट्रनिर्माता पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया जाएगा. इसमें अमरावती जिले के नंदगांव पेठ के युवा पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता दिनकर सुंदरकर को राज्य स्तर पर सामाजिक, शैक्षणिक, कृषि और स्वास्थ्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्र निर्माता राज्य स्तरीय पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। उनका निस्वार्थ कार्य. शिक्षक सम्मान संघ महाराष्ट्र के सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत शिक्षकों एवं नागरिकों से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील करता है
संस्थापक अध्यक्ष विजय ढाकुलकर, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बापू भोयर,
प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष बोरकर, प्रदेश संयोजक महादेव निमकर
राज्य प्रमुख ज्ञानेश्वर सोनटक्के, तकनीकी विभाग राज्य प्रमुख प्रदीप भुरसे
प्रदेश प्रमुख एस.एस.एस.संघ
वैशाली के अनुसार,
राज्य महासचिव
प्रो सुजाता गौरखेड़े
राज्य के संयुक्त सचिव
पंकज थोरात,
अमरावती जिला अध्यक्ष देवानंद डमरे द्वारा किया गया है.


















Leave a Reply