न्यूज़ रिपोर्टर मोहन सिंह जादौन
रामगढ़ अलवर राजस्थान
ओड समाज के प्रदेश अध्यक्ष निर्मल प्रकाश सूरा के नेतृत्व मे प्रतिनिधि मंडल ने किया अलवर के नवनिर्वाचित सांसद भूपेंद्र यादव का स्वागत
आज दिनांक 06-06-24 को अलवर से लोकसभा के चुनाव जीतने के बाद भाजपा अंबेडकर नगर स्थित कार्यालय अलवर आगमन पर प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय ओड महासभा एवं पूर्व संभाग प्रभारी भाजपा किसान मोर्चा जयपुर के निर्मल प्रकाश सूरा के नेतृत्व में भूपेंद्र यादव जी का माला पहना कर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया।
प्रतिनिधि मंडल में कुलदीप यादव मंडल अध्यक्ष गैलपुर तिजारा, सरदार नंद सिंह सुभाष फौजी, आशा देवी, निहालचंद,प्रीत सिंह, मदन अमित, किशोर ओढ़ आदि सेकड़ो की संख्या मे भाजपा कार्यकर्ताओ ने स्वागत सम्मान किया।
निर्मल सूरा ने अवगत करते हुए बताया की राजस्थान मे 25सीटों मे से 14सीटे जितना दुःखद विषय रहा. कही न कही कार्यकर्ताओ की अनदेखी की गई,
प्रदेश संगठन, जिला संघठन, से लेकर मंडल तक भारी फेरबदल की आवश्यकता है. यदि मेहनती, ईमानदार, कर्मठ, लगनशील, निष्ठावन, कार्यकर्ताओ की अनदेखी की जाती रही तो माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शक्तिशाली राष्ट्र बनने के सपने को पूरा नहीं होने के आप और हम सभी जिम्मेदार होंगे.
रिपोर्टर मोहन सिंह जादौन रामगढ़ अलवर राजस्थान