न्यूज़ रिपोर्टर सचिन तिवारी
जनपद – धौलपुर
धौलपुर में गर्मी ने दिखाया असर, डायरिया-उल्टी, दस्त के बढ़े मरीज ।
धौलपुर । धौलपुरगर्मी बढ़ने के साथ जिला अस्पताल में मरीजों की संया भी बढ़ने लगी है। यहां पंजीयन काउंटर पर सुबह से ही लाइनें लगने लगी है पहले यहां पर दो लाइनें लगती थी। लेकिन अब मरीजों की संया बढ़ी तो तीन लाइन में लगकर मरीज पंजीकरण करा रहे है। गर्मी की लू आमजन को चपेट में ले रही है। लू की चपेट में आने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। जिला अस्पताल की ओपीडी में सुबह से ही मरीजों की लाइन लग रही है। मरीज पंजीकरण काउंटर से रजिस्ट्रेशन कराकर चिकित्सकों से उपचार ले रहा है। सबसे ज्यादा डायरिया, पेट दर्द, बुखार के मरीजों की ओपीडी बढ़ी हुई है। शुक्रवार को डेढ़ बजे तक ओपीडी में 1250 लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके थे।
जिसके बाद उन्होंने चिकित्सकों को दिखाकर उपचार लिया। चिकित्सकों ने बताया कि गर्मी में मरीजों की संया बढ़ी है। जिसमें लू की चपेट में आने वाले की ज्यादा संया है। डायरिया, पेट दर्द, बुखार के 650-700 मरीज पहुंच रहे हैं जो इन बीमारियों से पीड़ित है। चिकित्सक मरीजों को देखकर उपचार कर रहे है। जो मरीज गंभीर है। उनकों भर्ती किया जा रहा है। पीएमओ डॉ. विजय सिंह ने बताया कि गर्मी को देखते हुए लू, ताप वार्ड पहले ही बनाकर तैयार कर दिया था। मरीजों को बेहतर उपचार देने के लगातार प्रयास किए जा रहे है। मरीजों से वार्ड फुल
जिला अस्पताल में गर्मी के मरीजों से वार्ड फुल हो गए है। मेल मेडिकल वार्ड 45 बेड का बना हुआ है। जिसमें लगभग 70-75 मरीज भर्ती है। वहीं फीमेल मेडिकल वार्ड में भी मरीजों से बेड फुल हो गए है। सभी मरीजों का इलाज स्वास्थ्यकर्मियों की देखरेख में किया जा रहा है। वर्तमान में अस्पताल में भर्ती मरीजों के अनुपात स्टाफ की कमी चल रही है। लेकिन जो स्वास्थ्यकर्मी तैनात हैं वह अपनी ड्यूटी निभा रहे है।