Advertisement

फोंडा-बायपोल चुनाव के लिये उमेदवार आने लगे.

http://satyarath.com/

बायपोल चुनाव के लिये उमेदवार आने लगे.

फोंडा ( अजय जल्मी )

 

केरी फोंडा पंचायत के प्रभाग तीन मे गोवा चुनाव आयोग ने इतवार २३ जून को बायपोल पंचायत चुनाव लेने का ऐलान किया है |गोवा मे जो पंचायत चुनाव जीतता है, उसको सरकारी नोकरी दी जाती है ऐसा माहौल बना है |इस वजह से प्रायव्हेट नोकरी करनेवाले कई उमेदवार चुनाव मे उतरने के लिये तैयारी कर रहे |इस इलाके के चार पाच घर चोरी चकारी करके जिंदगी बिता रहे है |इस वजह से आज तक इस प्रभाग मे कोई भी अच्छा उमेदवार जीत नही पाया है |इसलिए इस प्रभाग मे काँटे कि टक्कर तय है |इस इलाके मे गुंडो ने अच्छे इंसानो का जीना मुश्किल किया है, इस वजह से कई भ्रष्टाचार के खिलाफ लढने वाले नेता प्रभाग मे चुनाव लढने कि तैयार कर रहे है |चुनाव मे चार उमेदवार होने की संभावना है |

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!