अजय सोनी
सत्यार्थ न्यूज़ गाडरवारा
ग्रीष्मकालीन आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन
गाडरवारा। निःशुल्क बालिका आत्मरक्षा प्रशिक्षण खेल एवं युवा कल्याण विभाग नरसिंहपुर के तत्वाधान में आयोजित शिविर का समापन अनूप शर्मा (प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला की अध्यक्षता, मुकेश बसेड़िया युवा समाजसेवी माँ विजयासन समूह के मुख्यातिथ्य, एवं पवन राय, समन्वयक, खेल युवा कल्याण विभाग ब्लॉक साईखेड़ा, वरिष्ठ कराते शिक्षक मोहम्मद अवरेश कुरैशी, गोविंद नेमा एलआईसी, अभिषेक ढिमोले समाजसेवी, उत्तम सिंह शिक्षक, दीपक गुप्ता प्रधानपाठक, पलोहाबड़ा, इंद्रजीत ताराम शिक्षक, आदित्य द्विवेदी खेल शिक्षक साईंखेड़ा, देवेन्द्र कौरव समाजसेवी, पंकज गंगवानी शगुन, अभिषेक जैन समाजसेवी,
हर्षित महाराज, जम्मन महाराज केटर्स फर्म, संजय मटुल्य आदि के विशिष्टातिथ्य में ऐतिहासिक रुद्र मैदान में आयोजित हुआ जिसमें
वीरांगना अकादमी के संचालक और शिविर प्रभारी अमर मेहरा द्वारा प्रशिक्षित प्राप्त बच्चों ने विभिन्न कराते विधाओं का प्रदर्शन किया।
उपरोक्त प्रशिक्षण 1 मई 2024 से 31 मई 2024 तक सतत जारी रहा
कार्यक्रम को अतिथियों ने सम्बोधित किया और जीवन मे खेल की महत्ता को समझाया।
आयोजन में आकाश कौरव वारिस क्लब गाडरवारा, रॉबिन सिंह ठाकुर खेल शिक्षक एनपीएस, आदित्य द्विवेदी खेल शिक्षक सीएम राइस साईंखेड़ा को सम्मानित किया गया साथ ही खेल शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षणार्थियों माही कहार, खुशबू साहू, फरहद खान, ओमी पटवा, रुचि जाटव और महक पटवा को माँ विजयासन परिवार के डायरेक्टर मुकेश बसेड़िया द्वारा ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया साथ ही सभी प्रतिभागियों को खेल युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किये गए। असलम खान, जामिल खान, दिलीप कुशवाहा, संदीप तिवारी, सुरेश कुमार, नन्हेलाल बाल्मिक आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार शिक्षक विजय “बेशर्म” ने और आभार अमर मेहरा द्वारा किया गया।