पूर्वांचल नव निर्माण मंच तथा रालोद द्वारा मनाई गई किसान मसीहा की पुण्यतिथि
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
सोनभद्र। आज 29 मई 2024 को किसान मसीहा, भारतरत्न, पूर्व प्रधानमंत्री परम श्रद्धेय चौधरी चरण सिंह जी की 37वीं पुण्यतिथि सोनभद्र के रावर्ट्सगंज स्थित चौधरी चरण सिंह विशिष्ट अतिथि गृह (सिंचाई डाक बंगला) पर मनाई गई। यह कार्यक्रम पूर्वांचल नव निर्माण मंच तथा राष्ट्रीय लोकदल के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं रालोद के प्रयागराज क्षेत्र के संगठन महासचिव श्रीकान्त त्रिपाठी जी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रालोद जिलाध्यक्ष रामसेवक पटेल जी के द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में सर्वप्रथम श्री त्रिपाठी जी के साथ मंच तथा रालोद पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा चौधरी साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें श्री त्रिपाठी ने संबोधित करते हुए कहा कि चौधरी साहब ने ही किसान हित को देखते हुए सहकारी खेती का विरोध, कृषि कर्ज माफी, कृषि को आयकर से बाहर रखने, किसानों को जोतबही दिलाने, नहर पटरी पर चलने पर जुर्माना वसूलने का ब्रिटिश कानून खत्म करने, कृषि उपज की अंतर्राज्यीय आवाजाही पर रोक हटाने और कपड़ा मिलों को 20% कपड़ा गरीबों के लिए बनवाने जैसे शानदार काम किए।
युवा मंच के जिलाध्यक्ष एवं युवा रालोद के प्रदेश सचिव एड० अभय पटेल ने उपस्थित लोगों को बताया कि चौधरी साहब जमींदारी उन्मूलन अधिनियम लागू कराकर सामंतवादी व्यवस्था को समाप्त कराने व 27000 पटवारियों को बर्खास्त कर आंदोलन खत्म कराकर 13000 लेखपाल भर्ती किए जिसमें 18% अनूसूचित जाति को हिस्सेदारी दी। पहले कोई अनुसूचित जाति का व्यक्ति नहीं था। शिक्षण संस्थाओं से जातियों के नाम हटवाने का काम किया। चौधरी साहब की एक खास बात थी कि वह प्रधानमंत्री रहते किसान बनकर थाने की परीक्षा लेने पहुंचे, वहां घूस मांगने पर घूस भी दिए, वापस आते ही पूरा थाना सस्पेंड कर दिए थे। इस प्रकार चौधरी साहब के साहसिक फैसलों की आज भी गांवों में किसान तारीफ किए बिना अपने को नहीं रोक पाते। इस मौके वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष उदय प्रकाश (मुन्ना मालिक), युवा रालोद जिलाध्यक्ष प्रशान्त विष्णु प्रताप सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष इबरार अली, अनुसूचित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भारती, जिला कोषाध्यक्ष चन्द्रभान सिंह, नगवां ब्लाक अध्यक्ष विरेन्द्र यादव, मंच के जिलाध्यक्ष सुमित मिश्रा, निर्भय सिंह, सुनील गुप्ता, दामोदर समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।