प्रदीप कुमार राय सारण बिहार
सारण एस पी गौरव मंगला का ट्रांसफर
चुनाव आयोग के निर्देश पर गृह विभाग ने सारण एस पी डॉ कुमार मंगला को स्थांतरित करते हुए उन्हें अगले आदेश तक पुलिस लाइन पटना योगदान देने को कहा गया है। ज्ञात हो की सारण चुनाव के बाद चली गोली में चंदन कुमार की मौत हो गई थी तथा 2 अन्य लोग घायल हो गए थे। जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन की सक्रियता के चलते बड़ा उपद्रव होने से बचा। 25 तारीख तक इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया।
पुलिस ने 2 अपराधियों को दबोचने में कामयाब हुआ। मौके पर हथियार भी बरामद हुआ। तत्कालीन थानां प्रभारी को निलंबित किया गया। एस आई टी की टीम पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर कई बार पूछताछ करने गई। जिसके बाद उनके दो अंगरक्षकों को निलंबित किया गया।एस आई टी की टीम अपना रिपोर्ट चुनाव आयोग को दिया। जिसके बाद चुनाव आयोग के निर्देश पर गृह मंत्रालय वर्तमान पुलिस कप्तान का स्थांतरण का आदेश जारी किया। ताकि निष्पक्ष रूप से जांच किया जा सके। नए एस पी के रूप में कुमार अंशुल को पदस्थापित किया गया है। अभी वो रेल पुलिस मुजफ्फरपुर के एस पी हैं।

















Leave a Reply