Advertisement

सिंगरौली-कृषि सखियों का प्राकृतिक कृषि प्रशिक्षण सफल

http://satyarath.com/

कृषि सखियों का प्राकृतिक कृषि प्रशिक्षण सफल

राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला सिंगरौली के सावित्री बाई फुले सामुदायिक प्रशिक्षण क्रेंद्र बैढ़न जिला सिंगरौली में श्रीमान मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय जिला सिंगरौली द्वारा अनुमोदित एवं जिला परियोजना प्रवन्धक म.प्र.डे-रा.ग्रा.आ. मिसन जिला सिंगरौली द्वारा आयोजित ब्लाक देवसर,चितरंगी, बैढन के चयनित कृषि सखियों को
Netional, institute of Agricultural Extension management (MANAGE) हैदराबाद द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर मास्टर ट्रेनर अरविन्द कुमार पटेल एवं सपना सिंह के अनूठे परिश्रम से दिनाँक 13 मई 2024 से 17 मई 2024 तक प्राकृतिक कृषि की समस्त पद्धतियों का क्रमानुसार प्रशिक्षण दिया, जिसमें प्राकृतिक कृषि जैविक कृषि ,रसायन कृषि के अंतर को स्टापष्ट करते हुए प्राकृतिक कृषि से जुड़े ….
नीमास्त्र- ब्रह्मास्त्र, अग्निस्त्र -,बीजामृत,- दस्परणी,- वर्मी कम्पोष्ट जैसे वस्तु के निर्माण प्रक्रिया का प्रायोगिक रूप से कृषि सखियों की सहायता से पहचान/प्रशिक्षण दिया गया ।
मृदा स्वास्थ्य, प्राकृतिक कृषि के लाभ एवँ महत्व विशेष रूप जोर दिया गया ,प्रशिक्षण दो सत्र में आयोजित हुआ ,जिसमे प्रशिक्षण प्राप्त कर कृषि सखिया गांव के किसानों को प्राकृतिक कृषि पद्धतियों से जुड़े क्रम को प्रशिक्षण देकर जागरूक करेंगी ।पर्यवरण संरक्षण एवँ रसायन मुक्त कृषक बनने बनाने की कृषि सखियों ने ली सपथ।
दिनाँक 17 मई 2024 को प्रशिक्षण सत्र की परीक्षा आयोजित एवँ मूल्यांकन पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!