संवाददाता सुधीर गोखले
सांगली जिले से
12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित; मिरज तहसील क्षेत्र के मिरज विद्या समिति के छात्रों द्वारा अच्छा प्रदर्शन
बारहवीं बोर्ड की परीक्षा के रिजल्ट कल घोषित हुवे पुरे प्रदेश मे लडकीयो ने फिर से दिखा दिया कि हम भी किसी से कम नहीं । मिरज तहसील क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों से भी अच्छे नतीजे देखने मिले मिरज के सबसे पुराने में से एक विद्या मंदिर स्कुल और कनिष्ठ महाविद्यालय ने भी अपनी कामयाबी कि परंपरा कायम रखते अच्छे रिझल्ट दिये है । विज्ञान विभाग से ९९.१७ % वाणिज्य विभाग से ७६% और व्यावसायिक विभाग से १००% रिजल्ट आये है । विज्ञान विभाग से गार्गी अरविंद चाटे यह छात्रा ८६.८३% मार्क्स लेकरं पहिले क्रमांक पर है । जब कि प्रणाली सुनील पाटील ८६.६७%, अनुष्का अनिल डोणे ८३.८३% इन छात्रा ओ ने झंडे गाडे है और शार्दुल सतीश अनंतपुरे ८३.८३% सिद्धार्थ संजीव गौराजे ८२.३३% और ज्ञानदेव प्रमोद खंदारे ८१.५०% यह छात्र कामयाब हुवे है । इन सभी छात्र और छात्राओं को संस्था के अध्यक्ष शैलेश देशपांडे और संस्था के मार्गदर्शक अनिल भाऊ कुलकर्णी ने तहे दिल से मिली कामयाबी पर मुबारकबाद दी है और साथ में इन छात्रों को पढाने वाले सब स्कूल के टीचर और कर्मचारियों को भी खास तोर पर बढाई दि है । आज हासील इस कामयाबी पर विद्या मंदिर स्कुल ने फिर से शिक्षा क्षेत्र में अपना नाम कायम किया है ।