संवाददाता सुधीर गोखले
सांगली जिले से
सांगली से अब ऋषिकेश, हरिद्वार जाना और भी आसान; रेल विभाग ने बढ़ाई गाडीओ कि संख्या
सांगली रेल स्थानक से हरिद्वार और ऋषिकेश जाने वाली रेल यात्रियों को रेल विभाग से खुश खबर है । सांगली से इन तीर्थ क्षेत्रों को जाने वाले यात्रियों की संख्या बडी है । जब कि पहले हुबली ऋषिकेश रेल गाडी को सांगली स्थानक में रुकने की अनुमति दी गई थी लेकिन महिने मे चार हि रेल गाडिया है और यात्रियों कि संख्या देख और गाडियो कि मांग सांगली से हो रही थी । जो भी चार गाडिया महिने मे सांगली से गुजरती थी सबका बुकिंग फुल हो जाता था इसी बात को मध्य रेल विभाग ने ध्यान रख कर चार और ग्यारह जून को और दो गाड़ियां बढ़ाई है । आजकल छुटीयो का मौसम है इस से दौरान अप्रैल और मई के माह में रेल यात्रियों की संख्या में सांगली स्थानक से बडी संख्या ध्यान मे रखते मध्य रेल ने कुल छे गाड़ियों को मंजूरी दि है जब कि पहिले इन रेल गाडीयो को सांगली स्थानक रुकने की अनुमति नहीं थी लेकिन सांगली के सामाजिक कार्यकर्ता सतीश साखळकर जी ने रेल यात्रियों कि साथ मध्य रेल को एक आवेदन पत्र दिया जिससे यह गाडिया सांगली स्थानक रुकनी शुरू हो गई अभी वर्तमान में हुबळी से मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस ( गाडी क्र ०७१५) मुजफ्फरपुर से हुबळी एक्सप्रेस (गाडी क्र ०७१६) ऋषिकेश से हुबळी एक्सप्रेस (गाडी क्र ०६२२६) इन चार गाड़ियों को अनुमति मिली अब रेल यात्रियों की संख्या देख इन गाडी कि बुकिंग फुल हो रही है अब यात्रियों कि मांग पर दो और गाडिया सांगली स्थानक रुके गी जो कि चार और ग्यारह तारीख को अनुमती मिली है ।


















Leave a Reply