न्यूज़ रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
1.मकान मालिक के बाहर निकलते ही गिर गया मकान-
मकान मालिक जैसे ही अपने घर से बाहर निकला पीछे से मकान भर भराकर गिर गया। घटना शहर के डागा चौक में अलसुबह साढ़े पांच बजे हुई। जहां बुलाकीदास जोशी का मकान गिर गया। जिस वक्त मकान गिरा उस समय मकान के अंदर कोई नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता। गनीमत रही कि मकान मालिक बुलाकीदास जोशी मकान गिरने से कुछ समय पहले ही घर से बाहर निकले थे। जोशी ने मकान गिरने का कारण बारिश और पड़ोसी के मकान में चल रहे निर्माण कार्य को बताया।
2.शहर के इस इलाके में रहने वाले युवक के पास आया पाकिस्तान से फोन, रुपये नहीं देने पर बम से उड़ाने की दी धमकी बीकानेर के एक युवक को मंगलवार को पाकिस्तान नंबरों से आये व्हाट्सएप कॉल से पैसे नही देने पर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मिली जानकारी के अनुसार तेलीवाड़ा चौक भक्तों की गली निवासी गणेश रंगा को आज सुबह 10 बजे के करीब एक अनजान नम्बरो से कॉल आया जिसमे सामने वाले अज्ञात व्यक्ति ने रंगा को चार पांच लाख रुपये ऑनलाइन देने और सोशलमीडिया पर हिंदूवादी पोस्ट न करने की धमकी दी साथ ही रंगा को बम से उड़ा देने की भी धमकी दी है। पाकिस्तान से आये इस कॉल के बाद रंगा ने अब पुलिस से सहायता की गुहार लगाई है और इस अपराधी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का मानस भी बनाया है। गणेश रंगा के पास +92 3144587338 इन नम्बर से कॉल आया था।
3.एकराय होकर होकर घर में घुसकर की मारपीट, जान से मारने की दी धमकी, केस दर्ज-
एकराय होकर घर में घुसकर मारपीट करना व जान से मारने की धमकी देने का मामला सदर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला भैसावाड़ा के पास पुरानी गजनेर रोड़ निवासी धनिष्ठी जैन ने चांद मोहम्मद, जाकिर हुसैन, हुसैन, इस्लाम, समीर रेहान और कुछ महिलाएं व पुरुषों पर दर्ज कराया है। घटना 12 मई की है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी एकराय होकर घर में घुसे और उसके साथ मारपीट की गयी। इस दौरान आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
4.जान से मारने के लिए किया हमला अन्य पर किया चाकू से वार चार आरोपी नामजद-
जान से मारने के लिए हमला करना व सोने की चेन छीनने का मामला मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला मुक्ताप्रसाद निवासी कमल शर्मा पुत्र राजेन्द्र शर्मा ने अक्की बिश्नोई, धीरज बिश्नोई, संदीप, अरविंद व तीन-चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। घटना 12 मई सुबह की है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी अक्की बिश्नोई, धीरज बिश्नोई, संदीप, अरविंद व तीन-चार अन्य ने उसे जान से मारने के लिए हमला किया। उसकी सोने की चेन छीन ली तथा कॉलोनी के प्रताप सिंह के चाकू की मारी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
5.डोडा पोस्त के साथ दोस तस्कारों को दबोचा-
चूरू जिले की दूधवाखारा पुलिस ने एनएच 52 पर नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से डोडा पोस्त बरामद किया है। पुलिस ने ट्रक जब्त कर ट्रक में सवार दो तस्करों को गिरफ्तार किया है दूधवाखारा पुलिस के अनुसार नशीले पदार्थ की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस ने एनएच 52 पर नाकाबंदी लगा रखी थी। तभी सामने से आ रहे ट्रक को रुकवाया। ट्रक में सवार ड्राइवर और हेल्पर से पूछताछ की तो दोनों घबरा गए। पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो उसमें छह किलो डोडा पोस्त मिला। पुलिस ने पोस्त और ट्रक को जब्त कर लिया है। वहीं ट्रक में सवार पंजाब के बुडलाडा निवासी रोहित कुमार (36) और जगसीर जट सिक्ख (28) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पूछताछ में दोनों तस्करों ने बताया कि डोडा पोस्त वह मध्य प्रदेश के जावरा से मानसा पंजाब तस्करी करने के लिए जा रहे थे। पुलिस की ओर से जब्त डोडा पोस्त की बाजार में कीमत करीब 90 हजार रुपए बताई जा रही है। मामले की जांच सदर थानाधिकारी बलवंत सिंह कर रहे हैं। पुलिस दोनों तस्करों को मंगलवार दोपहर कोर्ट में पेश करेगी।
6.मारने की नीयत से गाड़ी चढ़ाने का प्रयास, लोहे के सरिये से वार कर फोड़ा सिर-
जानलेवा हमले का मामला नोखा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। घटना 12 मई को भामटसर स्थित अपनी ढाणी होटल के पास की है। इस संबंध में भामटसर निवासी कैलाश पुत्र बींजाराम ने भामटसर निवासी आसुराम, रामलाल व बीकासर निवासी बाबूलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि आरोपी आसुराम ने जान से मारने की नीयत से उस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की तथा आसुराम के भाई व बहनोई ने लोहे के सरिये से मारपीट की, जिससे उसका सिट फट गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
7.फर्जी हस्ताक्षर कर डेबिट व क्रेडिट कार्ड जारी करवाए, रुपए का लेनदेन करने का भी आरोप
फर्जी हस्ताक्षर कर डेबिट व क्रेडिट जारी करवाना, मोबाइल बैंकिंग से धोखाधड़ी कर रुपयों का लेनदेन करने का मामला कोर्ट इस्तगासे के जरिए नयाशहर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला कालुजी दम्माणी की गली दम्माणी चौक निवासी भैरु बी व्यास ने कीकाणी व्यासों का चौक निवासी श्यामसुंदर व्यास के खिलाफ दर्ज कराया है। घटना नत्थूसर गेट के बाहर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की है। परिवादी ने बताया कि आरोपी ने उसके नाम से बैंक से फर्जी हस्ताक्षर कर डेबिट कार्ड व क्रेडिट कार्ड जारी करवाकर मोबाइल बैकिंग से धोखाधड़ी कर रुपयों का लेनदेन कर लिया। पुलिस ने कोर्ट इस्तगासे के जरिए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
8.कुंड में मिले युवक-युवती के शव , पुलिस मौके पर-
युवक-युवती के शव पानी के कुंड में मिलने का मामला सामने आया है। घटना देशनोक थाना इलाके के पलाना गांव की है। जहां युवक-युवती के शव गौशाला के पानी के कुंड में मिले है। घटना की सूचना मिलने पर देशनोक एसएचओ सुमन शेखावत मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।
9.अवैध हथियार सहित दो आरोपियों को दबोचा-
जेएनवीसी व डीएसटी टीम ने अवैध हथियार के खिलाफ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस के अनुसार दोनों कार्रवाई अलग-अलग है। जिसमें बीएसटी कॉलेज के पीछे रहने वाले मूलचंद को देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से एक बोलेरो गाड़ी भी जब्त की है। इसके अलावा दूसरी कार्रवाई में रिड़मलसर निवासी अमन भाटी को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है।
दोनों आरोपियों से हथियार के संबंध में पूछताछ कर रही है। कार्रवाई में डीएसटी प्रभारी कुलदीप चारण और एएसआई दीपक यादव की अहम भूमिका रही।
10.कोलायत सरोवर में मिला अज्ञात बुजुर्ग का शव, नहीं हुई अभी तक पहचान-
जिले के कोलायत के कपिल सरोवर में एक जने की डूब जाने से मौत हो गई है। जिसके शव को गोताखोरों की मदद से बाहर निकाल लिया गया है। बताया जा रहा है कि सरोवर के घाट के पर किसी बुजुर्ग के डूबने से खलबली मची हुई थी। जिसकी पुष्टि के लिये पुलिस टीम ने सरोवर ने गोताखोर उतारे। घंटों मशक्कत के बाद एक बुजुर्ग के शव को वे बाहर निकाल लाएं। हालांकि अभी तक इस बुजुर्ग की पहचान तो नहीं हो पाई है। लेकिन घाट पर पड़े थैले से ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि संभवत यह थैला इसी बुजुर्ग का है। थैले में पहचान से संबंधित दस्तावेज नहीं मिलने से पहचान नहीं हो पाई है। हां इतना जरूर पता चल पाया है कि इस बुजुर्ग के चेहरे पर चोट के निशान है। यह सरोवर में गिरा या इसके साथ कोई अनहोनी हुई है। पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है। घटना की सूचना के बाद सरोवर घाट पर तमाशबिनों की भीड़ जुट गई है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
11.35 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या-
बीछवाल थाना क्षेत्र में 35 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना इंद्रा कॉलोनी की है। जहां मानसिंह (35) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। हैड कांस्टेबल बलवान के अनुसार फिलहाल शव को मोर्चरी में रखा गया, परिजनों की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।