रिपोर्ट मतीन अहमद
लखीमपुर खीरी
सड़क निर्माण में लगाया ग्रामीणों ने अनियमिताओं का आरोप
गांव मुड़ा विष्णु को घरधनिया अजान रोड मार्ग से जोड़ने वाला संपर्क मार्ग का निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा किया जा रहा है जिसकी लंबाई 1 किलोमीटर है | ग्रामीणों के बहुत संघर्ष के बाद का सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ था | अब ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण में अधिकारियों की साठगांठ से ठेकेदार मनमानी करते हुए गड़बड़ी कर रहा है। शनिवार को सड़क निर्माण में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने सड़क का काम रूकवा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि बड़ी मुश्किल से सड़क बननी शुरू हुई। उसमें भी अधिकारी गड़बड़ी करवा रहे हैं। गांव मुड़ा विष्णु के अवधेश,पुष्कर, लालबिहारी, ओमकार, संदीप व रामविलास ने बताया कि उनके गांव से घरथानिया तक बनने वाली सड़क का निर्माण कार्य 15 दिन पहले ही शुरू हआ। लेकिन ठेकेदार अब सड़क का निर्माण ठीक से नही कर रहा। सड़क बनाने में कई तरह की अनियमितताएं बरती जा रही है। उन्होंने ठेकेदार व अधिकारियों पर मिलीभगत करते हुए गड़बड़ी करने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि सड़क बनाने में तारकोल बहुत कम प्रयोग किया जा रहा है। ऐसे में सड़क बनते ही उखड़ने लगेगी। और जो पत्थर डाला गया है वह भी बहुत कम डाला गया है टूटी हुई पुलिया का पाइप ना चेंज करके सीधे उसके ऊपर से रोड बना रहे हैं और सीधा तारकोल डालने से ग्रामीणों में आक्रोष बढ़ गया। जैसा कि ग्रामीणों ने पहले ऐलान किया था कि रोड नहीं तो वोट नहीं को लेकर तहसीलदार महोदय के द्वारा मंडी परिषद उत्तर प्रदेश के द्वारा लिखित आश्वासन मिलने पर कल ही ग्रामीणों ने मतदान करने के लिए सहमत हुए थे परंतु आज फिर से रोड निर्माण में अनियमिताएं किए जाने पर ग्रामीणों में आक्रोश बड़ता जा रहा है

















Leave a Reply