राजीव कुमार सिन्हा
समस्तीपुर
समस्तीपुर : दलसिंहसराय स्थानीय रामपुर जलालपुर स्थित आर एल महतो इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन के प्रशिक्षुओं, फैकल्टी एवं कर्मचारियों के द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ानें के उद्देश्य से साईकिल एवं बाइक रैली निकाली गई।
इस रैली को प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी विंदेश्वर प्रसाद साह एवं प्रधानाचार्य डॉ. धर्मेन्द्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल प्रशिक्षुओं ने लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाने के लिए नारा लगाते हुए आम लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया। इससे पूर्व कॉलेज के सभी प्रशिक्षु, फैकल्टी एवं कर्मियों को मतदान में हिस्सा लेकर निष्पक्ष मतदान हेतु शपथ दिलायी गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी विंदेश्वर प्रसाद साह ने कहा कि लोकतंत्र में मतदाताओं की महत्वपूर्ण भूमिका, चुनाव प्रक्रिया में अधिकतम मतदाताओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए अपना पहला वोट देश के नाम करने का आह्वान किया। वहीं प्रधानाचार्य डॉ. धर्मेन्द्र कुमार ने उपस्थित सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करने, एवं अपने परिवार के सदस्यों व पड़ोसियों के साथ मतदान हेतु प्रेरित करने की अपील की।
इस रैली को सफल बनाने में राकेश कुमार, रवींद्र कुमार चौधरी, पंकज कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर निर्मल कुमार चंचल, केशव कुमार चौधरी, सत्यम, उमाशंकर चंदन, सविता कुमारी, लेक्चरर मो. इमामुद्दीन, कुमारी दीपा, राजेश कुमार गिरी, रूपम कुमारी, योगेश कुमार, हसन राजा अंसारी, आकांक्षा कुमारी, सर्वेश सुमन, अनिल प्रभात, नीलम कुमारी, पल्लव पारस, रूपक कौशल आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।


















Leave a Reply