पोलिंग बूथ चलेंगे मिलके सभी सुनियो लांगुरिया
मतदाता जागरूकता के लोकगीतों पर झूम रहे हैं ग्रामीण जन
अमित शर्मा 934029950
कराहल कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकेश कुमार जांगिड़ के निर्देशन में तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप प्रभारी श्री अतेंद्र सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में गीत संगीत कला दल का गठन किया गया है यह दल ग्रामीण क्षेत्रों में जा जाकर ढोलक की थाप पर मंजीरो की झंकार पर स्थानीय भाषा में तैयार किए गए लोकगीतों को गाकर मतदाता जागरूकता का अलख जगा रहे गीत संगीत कला दल का नेतृत्व पंचायत सचिव एवं जिले के सुप्रसिद्ध कलाकार गिर्राज पालीवाल कर रहे हैं 7 मई को 7:00 बजे मतदान है करने जाना, अपने गांव का मान बढ़ा दो सबका मतदान करा दो, हमें लोकतंत्र अपना मजबूत बनाना है, मतदान करेंगे सब मिलकर , पोलिंग बूथ चलेंगे मिलकर सुनियो लांगुरिया जैसे गीत कार्यक्रम के दौरान गांव में गाए जाते हैं तो लोग झूम उठते हैं कलेक्टर लोकेश से जांगिड़ का यह नवाचार मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है मनोरंजक तरीके से मतदान का संदेश ग्रामीण जनों को भा रहा है और लोग बड़ी संख्या में कार्यक्रम सुनने आते हैं कार्यक्रम का आयोजन पिछली बार मतदान के दौरान काम रहे मतदान प्रतिशत वाले गांवो में किया जा रहा है कार्यक्रम में सोनिया परिहार उत्तम प्रकाश जंगल रमन मुदगल महावीर धाकड़ द्वारा संगत दी जा रही है

















Leave a Reply