कैमूर/बिहार
परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र में प्रवेश करा लेना होगा।
कैमूर इंटरमीडिएट विशेष एवं कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 का दिनांक 29 अप्रैल से 11 मई तक एवं माध्यमिक विशेष एवं कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 का दिनांक 04 मई से 11मई आयोजित की जाएगी। परीक्षा की अवधि प्रथम पाली में 09:30 से 12:45 बजे एवं दूसरी पाली में 02 से 05:15 बजे तक रहेगी । यह जानकारी बैठक के दौरान डीएम सावन कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र में प्रवेश करा लेना होगा। देर से आने वाले परीक्षार्थियों को उस बैठक की परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं होगी। प्रथम पाली की परीक्षा में पूर्वाहन 9:00 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा में अपराहन 1:30 बजे तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। परीक्षा हॉल के मुख्य प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियों की प्रारंभिक जांच कर आश्वस्त हो लेंगे कि किसी परीक्षार्थी के पास कोई अवांछनीय सामग्री यथा चीट, पुर्जा, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण इत्यादि नहीं हो। केवल परीक्षार्थियों को ही परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर उनके प्रवेश पत्र को देखकर अंदर जाने दिया जाए। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थी जूता मोजा पहनकर परीक्षा केंद्र पर प्रवेश कर सकते हैं। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा स्टैटिक मजिस्ट्रेट/ वरीय स्टैटिक मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया गया कि जूता मोजा खुलवाकर अच्छे से फ्रिस्किंग करने के उपरांत ही परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर जाने देंगे। स्वच्छ कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन हेतु सभी परीक्षा केंद्रों पर जोनल एवं सुपर जोनल दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इंटरमीडिएट एवं माध्यमिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 को स्वच्छ कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण संचालन हेतु जिला गोपनीय शाखा कैमूर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभार में विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा कैमूर को प्राधिकृत किया गया है। उनके सहयोग हेतु जिला गोपनीय शाखा के सभी कर्मी रहेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या- 06189-222250/223250 है।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा आयोजित इस परीक्षा को पूरी निष्ठा, ईमानदारी एवं कर्तव्य के प्रति संवेदनशील रहकर इसे स्वच्छ कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। बैठक में अपर समाहर्ता कैमूर, उप विकास आयुक्त कैमूर, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी ,जिला परिवहन पदाधिकारी,ज़िला कार्यक्रम पदाधिकारी और सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तथा सभी केंद्रों के अधीक्षक उपस्थित रहे।
ब्यूरो चीफ- सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें