Advertisement

मुंबई- वसई में होगा वसई महाराष्ट्र गौरव अवॉर्ड सीज़न 3 का भव्य आयोजन, सेलेब्रिटी करेंगे शिरकत।

वसई में होगा वसई महाराष्ट्र गौरव अवॉर्ड सीज़न 3 का भव्य आयोजन, सेलेब्रिटी करेंगे शिरकत।

मुंबई वसई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) – वसई तालुका में पिछले 17 वर्षों से खबरों की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाले वीएस नेशन (वसई सत्ता) के संपादक देवेंद्र खन्ना पत्रकारिता के साथ-साथ सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमो की भी जान माने जाते है। जग जाहिर है कि देवेन्द्र खन्ना वसई की प्रतिभाओं को आगे लाने का काम वर्षो से करते आ रहे है। ये सिंगिंग स्टार, डांसिंग स्टार जैसे कार्यक्रमों के साथ-साथ महिला दिन पर महिलाओं को सम्मान देने वाला नारी शक्ति सम्मान व एजुकेशन मेलो का का सफल आयोजन कर चुके है। 2021 से ये एक अलग तरह के एवरग्रीन ब्यूटी कॉन्टेस्ट का भी सफल आयोजन कर रहे है । जिसमें 30 से 70 साल तक की महिलाए भाग लेती है। इस शो में भाग लेने वाली महिलाओ को देवेंद्र खन्ना ने खाटू श्याम पर बने अलबम & शॉर्ट फिल्म बेटी आरोही में भी काम दिया।  यहां हम बता दे कि बेटी आरोही को कई अवॉर्ड भी मिल चुके है और पहले ही महीने में इस फिल्म को 70 हजार लोगों ने देखा।

ज्ञात हो 2022 से वी एस नेशन ने वसई तालुका को गौरांवित महसूस कराने वाली हस्तियों को सम्मान देने के लिए वसई गौरव अवार्ड का आरंभ किया था, जिसके तहत अलग अलग क्षेत्रों की 30 हस्तियों को इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड से नवाजा जाता है।

इस अवॉर्ड शो में फिल्म जगत की हस्तियां पहुंच कर चार चांद लगा देती है। सीजन1 में जाने माने गीतकार सा रे गा मा के ज्यूरी मेंबर सुधाकर शर्मा, गायिका शोमा बैनर्जी, हिंदी साऊथ फिल्म स्टार मानसी प्रीतम, कॉमेडी स्टार जॉनी निर्मल सहित बहुत सारे सेलेब्रिटीस ने शिरकत की थी, जबकि सीज़न 2 में दामिनी फेम एक्टर व जी हॉरर शो की डराने वाली कहानियों के लेखक अश्विन कौशल, गंगुबाई काठियावाड़ी, लाल सिंह चड्डा फेम टीटू वर्मा, चुनरी फेम गीतकार, सा रे गा मा पा के ज्यूरी मेंबर सुधाकर शर्मा, रेपर हितेश्वर, इंटरनेशनल सूफी डांसर शिरीन फरीद सहित कई सेलीब्रिटी इस अवॉर्ड शो के साक्षी बनें थे। शो में वसई के गौरव पुस्तिका का भी विमोचन किया गया, जिसमें सभी अवार्डीज का प्रोफाइल इंटरव्यू रहता है।इस अवॉर्ड में रियल में समाज सेवा करने वाले समाज सेवको को हर क्षेत्र में अपनी बेहतर सेवाएं देने वाले बैंक, बिल्डर, रियल एस्टेट एजेंट, डॉक्टर, बेकर, खेल, कला संस्कृति क्षेत्र में वसई का नाम रोशन करने वाले माउंटेनियर, पेंटर,कवि, लेखक, पत्रकार, एक्टर, एक्ट्रेस, डांसर,एंकर क्लासिकल डांसर, प्रोड्यूसर, डॉयरेक्टर, सिंगर, आदि को अवॉर्ड दिया जाता है। इनके अलावा प्रोफेशनल्स अवॉर्ड में इंटीरियर डिजाइनर, फैशन डिजाइनर ( ब्यूटिक ), बॉडी डिजाइनर ( जिम ), हेयर स्टाइलिस्ट, मेकअप आर्टिस्ट, योगा एक्सपर्ट, फूड मेकर ( कैटरर ), इवेंट डिजाइनर (शादी पार्टीज ) वेल्थ प्लानर, एजुकेशनलिस्ट, योगा एक्सपर्ट, आदि को भी अवॉर्ड दिए जाते है।

इस बार वसई गौरव अवॉर्ड सीजन 3 का आगाज हो चुका है। इस बार ये सम्मान 24 मई को वसई में होने जा रहा है। इस बार इसमें थोड़ा सा बदलाव भी किया गया है इसका नाम वसई महाराष्ट्र गौरव कर दिया गया है। इसके लिए नॉमिनेशन शुरू हो गए है, यदि आप भी स्वयं को मानते है वसई महाराष्ट्र का गौरव तो आप अपनी जानकारी भेज सकते है।

ब्यूरो चीफ पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश सत्यार्थ न्यूज 

खबर एवं विज्ञापन के लिए  संपर्क करें 6386458058

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!