न्यूज़ मनोज श्रीडूंगरगढ़ 21 अप्रैल
वाहन की टक्कर से एसपी के कमांडो की मौत
खबर चुरू के सरदारशहर से जुड़ी है। जहाँ
सड़क हादसे में एसपी के कमांडो की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। चुरू के एसपी का कमांडो जगदीश कल देर शाम को अपनी बाइक से जा रहा था। इसी दौरान पुलासर गांव के पास अज्ञात वाहन ने कमांडो की बाइक को टक्कर मार दी। जिससे कमांडो गिर गया और बुरी तरीके से जख्मी हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर किया लेकिन जयपुर ले जाते समय रास्ते में ही कमांडो की मौत हो गयी।

















Leave a Reply