चीफ न्यूज रिपोटर रमाकांत झंवर रिपोटर मनोज मुंधड़ा
श्री डूंगरगढ़
20अप्रैल 2024 श्रीडूंगरगढ़ तहसील कार्यालय के सामने पिकअप और कार की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि कार में सवार छह जनों में कोई घायल नहीं हुआ। श्री डूंगरगढ़ पुलिस थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर हुए इस एक्सीडेंट पर पुलिस तुरंत पहुंची। कार को साइड में करवाकर यातायात सुचारु करवाया। कार में सवार यात्रियों को हॉस्पिटल में जांच के लिए ले जाया गया। टक्कर मारने वाली पिकअप के दो नंबर
अब तक पुलिस जांच में सामने आया है कि पिकअप पर दो अलग-अलग नंबर लगे हुए थे। एक साइड में अलग नंबर थे और दूसरी साइड में अलग नंबर थे। वहीं पिकअप के पीछे नंबर ही नहीं थे। दायें व बायें लिखे नंबर में भी कोई मिलान नहीं है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि एक्सीडेंट में नंबर अलग अलग मिले हो। इससे पहले भी ऐसा हो चुका है। कार कितासर भाटियान के किसी व्यक्ति के नाम पर है।