हमारा प्रयास रंग लाया:
रिपोर्ट समीर गुप्ता ब्यूरो चीफ पठानकोट पंजाब —
दो दिन पूर्व हमने अपने पेपर के माध्यम से पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन में यात्रियों को पेश आ रही मुश्किलों के लिए रिपोर्ट प्रकाशित की थी। इसमें रेलवे स्टेशन पर लचर साफ़ सफाई व्यवस्था और बिजली स्वचालित सीढ़ियों के न चलने का जिक्र किया था। जिसके चलते आम यात्रियों खासकर बुजुर्गों को बहुत मुश्किल पेश आ रही थी । इस समस्या संबंधी हमारे ब्यूरो चीफ द्वारा डीआरएम फिरोजपुर रेल मंडल दफ्तर में बात की गई और साथ ही उन्हें इस बाबत मेल की गई। मेल की कापी माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को सुचना और योग्य कारवाई हेतु भेजी गई । आज हमारे द्वारा कैंट रेलवे स्टेशन का दौरा किया गया और यह देखकर बहुत संतुष्टि मिली कि बिजली स्वचालित सीढियां कार्य कर रही थी और सफाई व्यवस्था भी बेहतर थी। इसके लिए हम सत्यार्थ न्यूज की और से माननीय प्रधानमंत्री जी, डीआरएम फिरोजपुर रेल मंडल का आभार प्रकट करते हैं और साथ ही उम्मीद करते हैं कि भविष्य में भी यह व्यवस्था अच्छे से कार्य करे ।