मुंबई बॉलीवुड फोटोग्राफर चंद प्रकाश मांझी की माता जी का हुआ निधन
मुंबई (गिरजा शंकर अग्रवाल) सिने स्टील, टी और मोशन अँड फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के मेंबर तथा बॉलीवुड के प्रसिद्ध फोटोग्राफर श्री चंद्रप्रकाश मांझी की माताजी भगवती बाई रैकवार जी का लंबी बीमारी के कारण उनके घर पर स्वर्गवास हो गया ।प्राप्त जानकारी के अनुसार उनकी उम्र करीब 95 वर्ष थी। श्रीमती भगवती वाई रैकवार अपना भरा पूरा परिवार छोड़ गई है। फोटोग्राफर चंद प्रकाश मांझी की माता जी के निधन से बॉलीवुड के सभी फोटोग्राफर एशोशियेशन के सभी सदस्यों ने शोक जताया है। ईश्वर से प्रार्थना की हैं। दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। इसी प्रकार महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के अध्यक्ष, डायरेक्टर, बॉलीवुड फिल्म रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल ने फोटोग्राफर श्री चंद्र प्रकाश मांझी की दिवंगत माता जी को शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने भगवान से प्रार्थना की हैं। शोकतृप्त परिवार धैर्य प्रदान करें। तथा अपनी संस्था की और से मेंबर श्री. चंद्रप्रकाश मांझि जी के माताजी के लिए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, प्रार्थना करते हैं की, भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें । और उनके परिवार के इस दुःख की घड़ी में हम सभी शामिल होते हैं।
ब्यूरो चीफ पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश सत्यार्थ न्यूज