रिपोर्टर * सत्यार्थ न्यूज *परितोष अरोरा फिरोजाबाद
स्थान * टुंडला क्षेत्र फिरोजाबाद
प्राइमरी स्कूल में छात्रा की शिक्षक अमानवीय पिटाई
फिरोजाबाद के टुंडला क्षेत्र के प्राइमरी स्कूल के शिक्षक ने स्कूल के पास लगे शहतूत के पेड़ से शहतूत तोड़ने पर शिक्षक ने छात्रा की इस कदर पिटाई की छात्रा घायल हो गई,
छात्रा ने घर जाकर इस घटना को बताया , तो स्कूल जाकर परिवार वालो ने जानकारी लेनी चाही तो शिक्षक ने कोई ढंग का जवाब नही दिया,
पिता ने इस अमानवीय व्यवहार के खिलाफ पुलिस को तहरीर दे दी है, पुलिस घटना की जांच कर रही है ।।