विनाश काले विपरीत बुद्धि:
रिपोर्ट समीर गुप्ता ब्यूरो चीफ पठानकोट पंजाब —
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव में कन्हैया कुमार को दिल्ली से टिकट देने पर विचार कर रही है। 2019 का लोकसभा चुनाव कन्हैया कुमार ने बिहार के बेगुसराय से सीपीआई के टिकट पर लड़ा था और भाजपा के गिरीराज सिंह ने उन्हें चार लाख से भी अधिक वोटों से हराया था। अब कन्हैया कुमार कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। बता दें कि कन्हैया कुमार पर भारत विरोधी नारे लगाने का आरोप लगा था हांलांकि वे और उनके समर्थक इसको सिरे से नकारते हैं। इसके अलावा कांग्रेस द्वारा उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से इमरान मसूद को टिकट दिया गया है उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी की थी। यदि किसी शख्स पर इस तरह के गंभीर आरोप लगे हों तो उसको किसी भी राजनीतिक दल द्वारा टिकट दिया जाना कितना उचित है यह जनता के विवेक पर छोड़ा जाना चाहिए। लेकिन आज कांग्रेस की जो स्थिति है उससे हम सभी परिचित हैं और एक स्वस्थ लोकतंत्र के लिए कांग्रेस का मजबूत होना बहुत जरूरी है। ऐसे में जिन चेहरों पर प्रश्न चिन्ह लगा हो उसे पार्टी में शामिल करना और फिर चुनाव में टिकट दिया जाना माना” विनाश काले विपरीत बुद्धि” जैसा ही कहीं न कहीं दिखाई देता है।